Placeholder canvas

Ethihad एयरवेज से भारत, पाकिस्तान उड़ानों पर 50kg तक सामान ले जाने वाला ऑफर इस दिन होगा खत्म

कोरोना कहर के बीच UAE ने अन्तराष्ट्रीय उड़ाने फिर से शुरू कर दी है। जिसके बाद UAE की सभी एयरलाइन्स एक के बाद एक नई उड़ानों की घोषणा कर रही है। वहीं इस बीच यूएई के राष्ट्रीय वाहक, Ethihad एयरवेज ने अबू धाबी से भारत, पाकिस्तान, अम्मान, बेरूत, काहिरा या ढाका जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी घोषणा करी है।

दरअसल, अन्तराष्ट्रीय उड़ाने शुरू होने के बाद  Ethihad एयरवेज ने घोषणा करी है कि अबू धाबी से भारत, पाकिस्तान, अम्मान, बेरूत, काहिरा या ढाका जाने वाले यात्रियों को 50kgs तक मुफ्त सामान ले जाने वाली सुविधा अगले सप्ताह समाप्त खत्म होने वाली है।

Ethihad एयरवेज से भारत, पाकिस्तान उड़ानों पर 50kg तक सामान ले जाने वाला ऑफर इस दिन होगा खत्म

एयरलाइन ने पहले घोषणा करी थी कि यह मुफ्त में सामना ले जाने वाला प्रस्ताव 27 सितंबर, 2020 से 15 अक्टूबर, 2020 तक बुक किए गए हवाई टिकटों पर है और ये उपरोक्त जगहों पर लागू होगा और 30 नवंबर, 2020 तक मान्य होगा।

एतिहाद ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि सामान का भत्ता हवाई टिकट पर होगा और अबू धाबी से इन चुनिंदा गंतव्यों के लिए इकोनॉमी या बिजनेस में एक तरफा उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए केवल किराए के सामान को बाहर करेगा।

इससे पहले एयर इंडिया ने घोषणा करी थी कि एयर इंडिया में सफ़र करने वाले यात्री बिजनेस क्लास में 35 किलोग्राम और इकोनॉमी क्लास में 25 किलोग्राम का सामना ले जा सकते हैं। इसी के साथ एयर इंडिया ने बैगेज ले जाने को लेकर अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट (https://airindia।in/baggage।htm) पर क्लिक करने की सलाह दी है। वहीं ये सभी जानकारी एयर इंडिया ने ट्वीट करके दी।

आपको बता दें, Ethihad एयरवेज ने ये ऑफर यात्रियों को आकर्षित करने के लिए निकला था ताकि इस महामारी के दौर में Ethihad एयरवेज में सफ़र करने वाले यात्री 50 किलो सामना ले जाने का ऑफर का फायदा उठा सकें।