Placeholder canvas

एतिहाद एयरवेज ने अपने हवाई यात्रियों को दिया खास तोहफा; लॉन्च किया ‘एतिहाद ट्रैवल वाउचर’, इसे खरीदने पर मिलेगा 50% का कैश बेक

कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में लगे ट्रेवल बैन के बीच जहां एक और पूरी दुनिया की एयरलाइंस अपनी कंपनी से वर्कर्स को काम से निकाल कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार रही है, वहीं UAE की नेशनल एयरलाइन एतिहाद एयरवेज ने यात्रियों को ‘एतिहाद ट्रैवल वाउचर’ के लॉन्च के साथ उन्हेॆ अगले ट्रेवलिंग प्लानिंग की शुरूआत करने के लिए उन्हे मोटीवेट कर रहा है। दरअसल कोविड19 संकट का दुनिया भर में संकट के बाद लोग फ्लाइट सेवा लेने से कतरा रहे हैं।

बता दें कि जो लोग 10 से 24 जून के बीच एतिहाद ट्रैवल वाउचर खरीदते हैं, उन्हें 1 अगस्त 2020 से लेकर आने वाले फ्यूचर की ट्रेवलिंग खर्च में 50% का कैश बेक मिलेगा।

एतिहाद एयरवेज ने अपने हवाई यात्रियों को दिया खास तोहफा; लॉन्च किया 'एतिहाद ट्रैवल वाउचर', इसे खरीदने पर मिलेगा 50% का कैश बेक

एतिहाद एविएशन ग्रुप के चीफ कमर्शल ऑफिसर Robin Kamark ने एतिहाद के लॉन्च किए गए इस ट्रेवल वाउचर्स के बारे में बात करते हुए कहा कि, ” ये एतिहाद का ट्रैवल वाउचर आने वाले दो साल के लिए वैलिड रहेगा। एतिहाद ट्रैवल वाउचर हमारे गैस्ट को अपने फ्यूचर की यात्रा की योजना बनाने के लिए काफी समय देगा।” एतिहाद ट्रैवल वाउचर $ 250 से शुरू होकर $ 65,000 की अधिकतम राशि के लिए उपलब्ध हैं। खरीदे गए वाउचर की कीमत में 50 प्रतिशत क्रेडिट को फ्लाइट, अपग्रेड और एक्स्ट्रा पर फ्यूचर के लिए एक ट्रैवल बैंक खाते में जोड़ा जाएगा।

एतिहाद ट्रैवल वाउचर खरीदने के लिए लोगों को एयरलाइन के वफादारी प्रोग्राम में एतिहाद गेस्ट के लिए साइन-अप करना होगा। उसके बाद ही कोई एतिहाद के इस ट्रैवल वाउचर को खदीर सकता है। बता दें कि हाल ही में एतिहाद एयरवेज ने एक नई योजना बनाई है। जिसके तहत एतिहाद एयरवेज अब दुनिया के कई देशों के लिए करेगा सबसे ज्यादा उड़ान भरना शुरू करेगा। इन देशों में बैंकाक, बीजिंग, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, शिकागो, न्यूयॉर्क जेएफके, टोरंटो जैसे कई जगहे शामिल है।