Placeholder canvas

एतिहाद एयरवेज ने बनाई नई योजना, शेड्यूल फ्लाइट में भारत, पाकिस्तान के इन शहरों को जोड़ेगा

चीन से दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। जिसकी कारण सभी सेक्टर का काम रुक गया है और इस वजह से हर सेक्टर को बड़ा नुकसान ही हुआ है। वहीं इस लॉकडाउन की वजह से सभी यात्रा भी रद्द कर दी गयी है। जिसके कारण एयरलाइन्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है, हालांकि अब UAE में लॉकडाउन कुछ शर्तों केसाथ खुल गया है।

खलीज टाइम्स के अनुसार, लॉकडाउन खुलने के बाद एतिहाद एयरवेज ने नई उड़ानों की घोषणा की है। वहीं इस बीच एतिहाद एयरवेज ने एक नई योजना बनाई है।  दरअसल, एतिहाद एयरवेज की योजना है कि 1 जुलाई से निर्धारित 42 शहरों में भरी जानें वाली उड़ानों की संख्या में बढ़ोत्तरी करेगा। जिन जगहों में उड़ानों की बढ़ोत्तरी एतिहाद एयरलाइन करेगा। उसमें भारत, पाकिस्तान, मध्य पूर्व और यूरोप के कुछ प्रमुख शहर शामिल है।

एतिहाद एयरवेज ने बनाई नई योजना, शेड्यूल फ्लाइट में भारत, पाकिस्तान के इन शहरों को जोड़ेगा

अबू धाबी स्थित राष्ट्रीय वाहक एतिहाद एयरलाइन, जो दुनिया के 20 शहरों को जोड़ रहा है, वह अगले माह से मध्य पूर्व में अम्मान, बहरीन, काहिरा, कुवैत, मस्कट और रियाद के लिए उड़ान भरेगा। इसके अलावा एशियाई शहरों बैंकाक, बीजिंग, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली के लिए भी उड़ान भरेगा। इसके अलावा अगले महीने से इस्लामाबाद, कोच्चि, लाहौर और मुंबई के लिए उड़ाने संचालित करेगा।

वहीं एतिहाद एयरवेज 1 जुलाई से इस्तांबुल, मैनचेस्टर, मास्को और म्यूनिख के लिए भी उड़ान भरेगा, जबकि शिकागो, न्यूयॉर्क जेएफके, टोरंटो, मेलबर्न के लिए उड़ानों की योजना बनी है। एतिहाद एयरलाइन की तरफ से यह साफ तौर पर कहा गया है कि निर्धारित उड़ानें सरकारों की मंजूरी और कोविद -19 महामारी के कारण प्रतिबंध हटाने के अधीन हैं।

एतिहाद एयरवेज ने बनाई नई योजना, शेड्यूल फ्लाइट में भारत, पाकिस्तान के इन शहरों को जोड़ेगा

जानकारी के लिए आपको बता दें, यात्रा प्रतिबंध हटने के बाद 10 जून से एतिहाद ने यूरोप, एशिया और ऑस्ट्रेलिया समेत 20 शहरों को अबू धाबी से उड़ाने शुरू की है।

इन शहरों में जकार्ता, कराची, कुआलालंपुर, मनीला, मेलबोर्न, सियोल, सिंगापुर, सिडनी और टोक्यो सहित यूरोप के प्रमुख शहरों में एम्स्टर्डम, बार्सिलोना, ब्रुसेल्स, डबलिन, फ्रैंकफर्ट, जिनेवा, लंदन हीथ्रो, मैड्रिड, मिलान, पेरिस चार्ल्स डी गॉल, और ज्यूरिख शहर शामिल है।