Placeholder canvas

पाकिस्तान के तीन शहरों से UAE के लिए उड़ानों की हुई घोषणा, अमीरात के फंसे हुए नागरिकों की होगी वापसी

दुबई में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गया लॉकडाउन खोल दिया है जिसके बाद Emirates एयरलाइन ने पाकिस्तान के लिए उड़ाने शुरू करने की घोषण की है।

दरअसल, सोमवार 8 जून से  Emirates एयरलाइन दुबई से पाकिस्तान के लिए निर्धारित यात्री उड़ानों को फिर से शुरू करेगी। Emirates एयरलाइन पाकिस्तान के तीन शहर इस्लामाबाद, कराची और लाहौर के लिए उड़ानें संचालित करेगा। वहीं इन उड़ानों के जरिये दुबई से पाकिस्तान के तीन शहरों तक केवल कार्गो विमान ले जाया जाएगा, लेकिन पाकिस्तान में यूएई के फंसे हुए निवासी और नागरिकों इन फ्लाइट के जरिये वापस अपने देश अमीरात आ सकते हैं।

खलीज टाइम्स के मुताबिक, इन उड़ानों को लेकर प्रवक्ता ने बताया कि 8 जून से  Emirates एयरलाइन पाकिस्तान से दुबई के लिए 14 साप्ताहिक शेड्यूल उड़ानों को शुरू करेगा, जिसमें कराची से रोजाना एक, लाहौर से पांच और इस्लामाबाद से दो हैं, उड़ाने संचालित की जाएंगी। पाकिस्तान से एयरलाइन यूएई के निवासियों और नागरिकों से दुबई तक लाया जाएगा। वहीं दुबई से पाकिस्तान जाने वाली उड़ानों पर  एयरलाइन सिर्फ कार्गो ले जाएगी।

एयरलाइन ने जानकारी दी है कि, Emirates एयरलाइन कराची से रोजाना, गुरुवार और शनिवार को इस्लामाबाद से और सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को लाहौर से उड़ान भरेगा। पाकिस्तान से यात्री केवल इन उड़ानों पर स्वीकार किए जाएंगे। यदि वे पात्रता और प्रवेश मानदंडों की आवश्यकताओं का पालन करते हैं।

वहीं कोरोना वायरस के कारण Emirates एयरलाइन में यात्रा करने वाले यात्रियों को health declaration form  को  भरना होगा, इसे प्रिंट करना होगा और प्रस्थान के समय इसे ग्राउंड क्रू को सौंपना होगा।इसके अलावा, यात्रियों को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता होगी कि उनकी उड़ानों को बुक करने से पहले उनके पास पहचान और नागरिकता के लिए संघीय प्राधिकरण (आईसीए) की मंजूरी है। वहीं  पाकिस्तान से UAE आने वाले सभी यात्रियों को 14 दिन तक quarantine में रहना होगा और 14-दिन के बाद कोविड-19 का टेस्ट भी करवाना होगा।