Placeholder canvas

दुबई से 100 गंतव्यों के लिए एमिरेट्स व फ्लाईदुबई ने की साझेदारी का नवीनीकरण

UAE की फेमस एविएशन कंपनी एमिराट्स और फ्लाय दुबई ने अपने यात्रियों को कन्क्टिविटी, सुविधा और ट्रैवलिंग बढ़ानें के लिए अपनी रणनीतिक पार्टनरशिप में कई तरह के बदलाव किए है।

बता दें कि एविएशन कंपनियों की तरफ से जारी किए इन बदलावों की लिस्ट के तहत यूनाइटेड अरब अमीरात के फ्लाइट कस्टमर्स अब फ्लाई दुबई की फ्लाइट सर्विस के जरिए 30 से ज्यादा डेस्टिनेशन के लिए कोड शेयर फ्लाइट पर ट्रेवलिंग कर सकते है। इसके अलावा फ्लाई दुबई के कस्टमर्स 70 से ज्यादा डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट से ट्रैविंग कर सकते है, दुबई से ये फ्लाइट कस्टमर्स एमिराट्स एयरलाइंन के जरिए से भी इन जगहों के लिए एयर ट्रेवल कर सकते है।

दुबई से 100 गंतव्यों के लिए एमिरेट्स व फ्लाईदुबई ने की साझेदारी का नवीनीकरण

जानकारी के लिए बता दें कि एमिराट्स एयर लाइंस के पैसेंजर्स के लिए फ्लाय दुबई एयरलाइंस के पास उनके फेवरेट डेस्टिनेशन बेलग्रेड, बुखारेस्ट, कीव, सोफिया और जंजीबार जैसी जगहें शामिल हैं। इस पार्टनरशिप को लेकर आ रही ताजा खबरों के बारें में बात करते हुए एमीराट्स ग्रुप के चीफ कमर्शनल ऑफिसर अदनान काजिम ने कहा कि “हम लोगों को ये ऐलान करते हुए बहुत ही खुशी हो रही है कि हमारे कस्टमर्स एक बार फिर से एक फ्लाइट टिकट के दाम पर कई शहरो के ऑगमेंटेड नेटवर्क तक पहुंचने के लिए हमारी भरोसे मंद एयरलाइंस एमिराट्स और फ्लाई दुबई के माध्यम से ट्रेवलिंग कर सकेंगे।”

इन सब के साथ उन्होंने ये भी कहा कि “इस सब के दौरान सभी सीनियर ऑफिसर कोरोना वायरस के बचाव के लिए लागू किए गए सभी हैल्थ नियमों और कानूनों को पूरी तरह से कड़ाई के साथ पालन करेंगे। इन सब के साथ ही ट्रेवलिंग और क्रू मैंबर्स की हैल्थ का भी खास ध्यान रखा जाएगा।” बता दें कि कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान एविएशन कंपनियों को ही हुआ है।