Placeholder canvas

कुवैत में आज जारी हुए कोविड-19 के नए आंकड़े, 667 नए मामले के साथ केस की कुल संख्या हुई 86 हजार के पार

कुवैत देश में इन दिनों कोरोना वायरस का कहर तेजी के साथ बढ़ रहा है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से सामने आ रहे है। हाल ही में कुवैत के हैल्थ डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि कुवैत ने पिछले 24 घंटे के अंदर में कोरोना वायरस के 667 नए मामले सामने आए है।

सामने आए आज के मामले के बाद पूरे देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 86, 478 तक पहुंच गई है। हैल्थ मिनिस्ट्री के ऑफिशिल प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला अल सनद ने कहा कि कोविड -19 की वजह से देश में एक नई मौत हुई हैं, जिसके साथ ही अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 535 तक पहुंच गया है।

कुवैत में आज जारी हुए कोविड-19 के नए आंकड़े, 667 नए मामले के साथ केस की कुल संख्या हुई 86 हजार के पार

हाल ही में कुवैत की न्यूज एजेंसी KUNA की रिपोर्ट के अनुसार, हैल्थ मिनिस्ट्री के ऑफिशिल प्रवक्ता डॉ. अल सनद ने कहा कि इस समय देश में कोरोना वायरस के 92 मरीजो का हार्ड मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के अंदर पूरे देश में नागरिको और निवासियों के बीच 4,425 नए कोरोना वायरस टेस्ट किए जा तुके है, जिसके बाद ही देश में नए कोरोना वायरस मरीजों का पता चला था, बता दें कि कुवैत में हुए 4,425 नए कोरोना वायरस टेस्ट के बाद कुवैत मे अब तक कुल 6, 26, 041 कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं।

इन सब के साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर में COVID -19 के 552 ज्यादा मरीज अच्छे इलाज के बाद रिकवर हुए हैं। रिकवरी की इन संख्याओं के साथ कुवैत में कोरोना वायरस से रिकवर हाने वाले कुल लोगों की गिनती बढ़ कर 78, 209 तक पहुंच गई है। इस सप्ताह के शुरू में, कुवैत ने COVID-19 के प्रसार को सीमित करने के लिए पांच महीने के लिए लगाया गया कर्फ्यू हटा दिया था।