Placeholder canvas

भारत की फ्लाइट बैन के बीच Emirates Airline ने हवाई यात्रियों से की खास अपील

दुबई स्थित एयरलाइन अमीरात ने ग्राहकों से अपील की है कि यदि प्रश्न अगले 48 घंटों के भीतर यात्रा से संबंधित नहीं है तो “बाद में कॉल करें”। वहीं एयरलाइन ने कहा, “हमारे संपर्क केंद्र पर अनुमान से अधिक कॉल आ रही हैं। यदि आपका कॉल अगले 48 घंटों के भीतर यात्रा से संबंधित नहीं है, तो कृपया बाद में कॉल करने पर विचार करें।”

इसी के साथ एयरलाइन ने कहा है कि यदि आपकी उड़ान को रद्द कर दिया गया है या Covid19 प्रतिबंधों के कारण मार्ग के निलंबन से प्रभावित हुआ है, तो आपको हमें रीबुकिंग के लिए तुरंत कॉल करने की आवश्यकता नहीं है। आप बस अपने अमीरात के टिकट को रोक सकते हैं और जब उड़ानें फिर से शुरू होती हैं, तो हमसे संपर्क करें, या नई यात्रा योजना बनाने के लिए बुकिंग कार्यालय जाए।

भारत की फ्लाइट बैन के बीच Emirates Airline ने हवाई यात्रियों से की खास अपील

 

बता दें, कि इससे पहले जुलाई में, अमीरात ने कहा था कि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका से सभी यात्री उड़ानें 25 जुलाई तक निलंबित रहेंगी जबकि नाइजीरिया और दक्षिण अफ्रीका से भी उड़ानें 31 जुलाई तक निलंबित हैं। वहीं अगली सूचना तक सऊदी अरब के लिए उड़ानें निलंबित हैं, हालांकि यूएई के नागरिक, यूएई गोल्डन वीजा धारक और राजनयिक मिशन के सदस्य जो संशोधित कोविड -19 नियमों का अनुपालन करते हैं, उन्हें छूट दी गई है और उन्हें यात्रा के लिए स्वीकार किया जा सकता है।

मालूम हो कि अमीरात एयरलाइन ने भारत से आने वाली फ्लाइट पर प्रतिबंध की तारीख लगातार बढ़ा रही है। इसकी वजह से प्रवासी और कामगार, जो इस वक्त भारत में फंसे हुए हैं, वापस अरब अमीरात लौट नहीं पा रही है। ऐसे में अब उनके नौकरी का संकट गहरा गया है, हालांकि भारतीय सरकार की तरफ से इस बात का प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द फ्लाइट शुरू हो, जिससे कामगार और प्रवासी वापस खाड़ी देश में अपने काम पर लौट सकें।