skip to content

Emirates ने दी जानकारी, ओमान समेत इन 3 देशों से दुबई आने के लिए नहीं पड़ेगी कोविड टेस्ट की जरूरत

Emirates एयरलाइन ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा तीन देशों से दुबई आने वाले यात्रियों के लिए गयी है। दरअसल, Emirates एयरलाइन ने घोषणा करते हुए जानकारी दी कि अब तीन देशों से दुबई आने वाले यात्रियों को कोविड -19 पीसीआर परीक्षण करने की आवश्यकता नहीं होगी।

एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि ऑस्ट्रिया, मालदीव और ओमान से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब 4 सितंबर से दुबई पहुंचने पर कोविड-19 पीसीआर टेस्ट कराने की जरूरत नहीं होगी।

Emirates ने दी जानकारी, ओमान समेत इन 3 देशों से दुबई आने के लिए नहीं पड़ेगी कोविड टेस्ट की जरूरत

वहीं एयरलाइन ने पहले कहा था कि दुबई जाने वाले पर्यटकों के लिए विदेश मामलों के महानिदेशालय या पहचान और नागरिकता के लिए संघीय प्राधिकरण से अनुमोदन की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, उन्हें एक अनुमोदित स्वास्थ्य सुविधा से नमूना एकत्र किए जाने के 48 घंटों के भीतर जारी किए गए क्यूआर कोड के साथ वैध नकारात्मक Covid19 पीसीआर परीक्षण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना पड़ेगा।

इसके अलावा दुबई जाने वाले यात्रियों को प्रस्थान के छह घंटे के भीतर हवाई अड्डे पर किए गए परीक्षण के लिए क्यूआर कोड के साथ एक रैपिड पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट पर्यटकों के लिए आवश्यक है।

आपको बता दें, ये कोविड -19 पीसीआर परीक्षण करवाने का नियम कोरोना वायरस के कारण बनाया गया है ताकि इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बनाया गया है। वहीं इस वायरस की वजह से दुनियाभर के देशों में 45 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 21 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।