Placeholder canvas

महिला ने की गुजारिश, मेरे पति 3 महीने से भारत में फंसे हुए हैं..Please यूएई के लिए फ्लाइट शुरू करें, जानिए अमीरात ने क्या दिया जवाब

भारत से यूएई जाने के लिए हजारों प्रवासी और कामगार फ्लाइट शुरू का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि इस रूट पर फ्लाइट प्रतिबंध की तारीख लगातार बढ़ायी जा रही है। यही वजह है कि अब तमाम प्रवासियों और कामगारों को वापस अपने काम पर लौटाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

इसी बीच एक महिला  ने अमीरात एयरलाइन ने फिर से भारत से यूएई के लिए फ्लाइट शुरू करने की गुजारिश की। इसको लेकर मुस्कान नाम की महिला ने ट्वीट पर अमीरात एयरलाइन से कहा कि मेरे पति तीन महीने से भारत में फंसे हुए हैं। प्लीज भारत से यूएई के लिए फ्लाइट शुरू करें।

महिला द्वारा किए गए इस गुजारिश पर अमीरात एयरलाइन द्वारा जवाब दिया गया, जिसमें कहा गया तत्कालीन फ्लाइट अपडेट के अनुसार, भारत से हमारी उड़ानें 21 जुलाई तक निलंबित हैं। फिलहाल अभी तक इस तिथि से आगे हमारे पास कोई और जानकारी नहीं है। यात्रा अपडेट और उड़ान उपलब्धता के लिए कृपया हमारी वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

गौरतलब है कि अमीरात एयरलाइन ने ताजा अपडेट में कहा कि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से संयुक्त अरब अमीरात के लिए आने वाली यात्री उड़ानों पर निलंबन कम से कम 21 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।

महिला ने की गुजारिश, मेरे पति 3 महीने से भारत में फंसे हुए हैं..Please यूएई के लिए फ्लाइट शुरू करें, जानिए अमीरात ने क्या दिया जवाब

यूएई सरकार के निर्देशों के अनुरूप, अमीरात 21 जुलाई, 2021 तक भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका से दुबई जाने वाले यात्रियों को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा वे यात्री जो भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश या श्रीलंका से जुड़े हैं और पिछले 14 दिनों के भीतर किसी अन्य गंतव्य से यूएई की यात्रा कर रहे हैं ऐसे यात्री स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बता दें, इसके पहले भारत समेत तमाम देशों से आने वाली फ्लाइट पर प्रतिबंध 15 जुलाई तक अमीरात एयरलाइंस की तरफ से लगाया गया था, जिसे अब 21 जुलाई कर दी गई है। फ्लाइट पर लगातार बढ़ रहे इस प्रतिबंध की वजह से तमाम यात्रियों को मुश्किलों का सामना मौजूदा समय में करना पड़ रहा है।