Placeholder canvas

Emirates एयरलाइन्स ने इन तीन गंतव्यों के लिए Flight सेवा शुरू करने की घोषणा, जानिए पूरी डिटेल

UAE की Emirates एयरलाइन्स ने बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा नई सेवाओं को शुरू करने को लेकर है। दरअसल, UAE की Emirates एयरलाइन्स ने घोषणा करी है कि 1 फरवरी से Emirates सिएटल के लिए नॉन-स्टॉप सेवाओं को फिर से शुरू करेगा और डलास व सैन फ्रांसिस्को के लिए 2 मार्च से उड़ाने संचालित करेगा।

इसी के साथ Emirates एयरलाइन्स ने ये भी कहा है कि बोस्टन, शिकागो, ह्यूस्टन, लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क JFK, टोरंटो और वाशिंगटन डीसी के लिए सेवाओं की बहाली के बाद इन तीन गंतव्यों के अलावा दुबई स्थित एयरलाइन के उत्तरी अमेरिकी नेटवर्क को 10 जगहों तक ले जाएगा। वहीं सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ानें बोइंग 777-300ER पर चार बार साप्ताहिक संचालित होंगी, जबकि सिएटल के लिए चार बार साप्ताहिक और डलास के लिए तीन बार साप्ताहिक उड़ानों को दो-श्रेणी के बोइंग 777-2003R से संचालित की जाएँगी।

वहीं एयरलाइन अपने ग्राहकों को न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स और साओ पाउलो के लिए अतिरिक्त उड़ानों के साथ अधिक विकल्प और विकल्प प्रदान करेगा। इसी के साथ 1 फरवरी से प्रभावी, अमीरात जॉन एफ कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए दोहरी दैनिक उड़ानों और लॉस एंजिल्स के लिए एक दैनिक उड़ान का संचालन करेगा। वहीं दक्षिण अमेरिका में, एयरलाइन 5 फरवरी से साओ पाउलो के लिए पांचवीं साप्ताहिक उड़ान शुरू करेगी।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से UAE समेत कई देशों ने अन्तराष्ट्रीय उड़ाने बंद कर दी दी थी। वहीं इस वायरस की वजह से अभी तक 15 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 5 करोड़ से ज्यादा ओग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है। वहीं अब UAE ने हाल ही में अन्तराष्ट्रीय उड़ाने शुरू कर दी है जिसके बाद UAE की सभी एयरलाइन्स एक के बाद एक नई उड़ानों की घोषणा कर रही है। साथ ही कई सारे ऑफर की भी पेशकश कर रही है।