Placeholder canvas

दुबई में बिना कपड़ों के फोटोशूट में शामिल लोगों को किया जाएगा निर्वासित, जानिए क्या था पूरा मामला

हाल ही में सोशल मीडिया पर संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई में कुछ महिलाओं द्वारा लाइन लगाकर बिना कपड़ों के फोटोशूट और वीडियो वायरल हुआ था। वहीं इस मामले की का’र्रवा’ई करते हुए UAE पुलिस ने सभी महिलाओं और इस मामले से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अब यहां की सरकार ने बिना कपड़ों के इस फोटोशूट में शामिल लोगों के समूह को संयुक्त अरब अमीरात से निर्वासित करने का आदेश दिया है।

जानकारी के अनुसार, दुबई मीडिया कार्यालय द्वारा मंगलवार को प्रकाशित एक बयान में दुबई के अधिकारियों ने इस मामले की करवाई करते हुए कहा कि यह घटना संयुक्त अरब अमीरात के मूल्यों के विपरीत है। वहीं दुबई के अटॉर्नी जनरल एस्सा इस्सा अल हमैदन ने कहा कि इसमें शामिल व्यक्तियों को संयुक्त अरब अमीरात से निर्वासित किया जाएगा।इसी के साथ पुलिस ने अपने बयान में कहा कि इस समूह की व्यवहार की हरकतें हमारे देश के समाज को अस्वीकार्य हैं और यह संयुक्त अरब अमीरात के मूल्यों और नैतिकता का उल्लंघन है।

दुबई में बिना कपड़ों के फोटोशूट में शामिल लोगों को किया जाएगा निर्वासित, जानिए क्या था पूरा मामला

वहीं उन्होंने ये भी कहा कि दुबई संयुक्त राष्ट्र अमीरात का एक क्षेत्रीय व्यवसाय और पर्यटन केंद्र है जहां विदेशी निवासी और दूसरे देशों से आए लोग समुद्र का मजा लेते हैं और यहां की लक्जरी जीवन शैली का खूब लुत्फ उठाते हैं। लेकिन ये यह घटना संयुक्त अरब अमीरात के मूल्यों के विपरीत है। जिसके तहत ये करवाई की गयी है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि दुबई में शरिया कानून लागू है और इसके मुताबिक सार्वजनिक रूप से अ’श्ली’ल व्यवहार दं’ड’नीय अपराध है।

आपको बता दें, UAE के शहर दुबई के मरीना इलाके में कुछ महिलाएं बालकनी में स्टं’ट कर रही थीं, उसी समय पास की इमारत से किसी ने यह वीडियो बना लिया था। वायरल वीडियो में करीब 12 महिलाएं शामिल थीं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।