Placeholder canvas

दुबई एयरपोर्ट पर काम करने वाले भारतीय प्रवासी की खुली किस्मत, लॅाटरी में जीते 7 करोड़ 46 लाख रुपए

ड्यूटी-फ्री मिलेनियम मिलियनेयर के इनाम की घोषणा हुई है और इस बार का इनाम केरल के Muvattupuzha के एक भारतीय प्रवासी और दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (DXB) के एक कर्मचारी 43 वर्षीय George Thomas को मिला है। उन्हें 1 मिलियन डॅालर की इनाम राशि मिली है। अगर भारतीय रूपए में इसकी लागत आंकी जाए तो करीब ये करीब 7 करोड़ 46 लाख होती है।

जानकारी के अनुसार, पिछले 10 साल से शारजाह में रहने वाले थॉमस को जो लॅाटरी लगा है उस जैकपॉट का टिकट उन्होंने 14 मार्च को खरीदा था और 2016 से हमेशा ही टिकट खरीद रहे हैं। इस बार जीतने वाली संख्या, उनके लिए एक  जीवन-परिवर्तन अनुभव साबित हुई है।

दुबई एयरपोर्ट पर काम करने वाले भारतीय प्रवासी की खुली किस्मत, लॅाटरी में जीते 7 करोड़ 46 लाख रुपए

 

वहीं अपनी जीत को लेकर उन्होंने कहा है कि उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित है क्योंकि पिछले छह साल से लगातार प्रयास के बाद आखिरकार उनकी किस्मत काम कर गई। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि वह तीन बच्चों के पिता हैं और उसकी पत्नी अपने चौथा बच्चे को जन्म देने वाला है। उन्होंने ये भी बताया कि पिछले छह वर्षों से लगातार कोशिश के बावजूद सिर्फ निराशा ही हाथ लगी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी। थॉमस DXB एअरपोर्ट पर logistics supervisor के रूप में काम करते है।

उन्होंने बताया कि ” मैं साल में लगभग पांच बार खरीदता हूं। मैंने एक बार फिर टिकट खरीदने का फैसला किया। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं इसे जीत पाऊंगा। लेकिन जब मैंने अपनी पत्नी को जीत के बारे में बताया, तो मुझे लगा कि मैं मजाक कर रहा हूं। हम अपने चौथे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।

दुबई एयरपोर्ट पर काम करने वाले भारतीय प्रवासी की खुली किस्मत, लॅाटरी में जीते 7 करोड़ 46 लाख रुपए

लॅाटरी के टिकट से मिली इस रकम ने मेरे बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर लिया है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि वर्तमान में, उनकी पत्नी और बच्चे अपने मूल केरल में घर वापस आ गए हैं। मैंने उन्हें दो महीने पहले अपनी पत्नी के साथ घर वापस भेज दिया था। अब, वे केरल के स्कूलों में जा रहे हैं।वह बहुत खुश है।

George Thomas ने कहा कि ” मुझे अभी तक इस बारे में कोई योजना नहीं है कि पैसे का क्या करना है। 1999 में मिलेनियम मिलियनेयर प्रमोशन की शुरुआत के बाद थॉमस 179 वें भारतीय नागरिक हैं, जिन्होंने दुबई में ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर के टिकट खरीदारों की संख्या में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है।