Placeholder canvas

दुबई से 3 साल बाद भारत लौटे प्रवासी को दिल्ली एयरपोर्ट पर किया गया गिरफ्तार, जानिए वजह

दुबई से आ रहे एक विमान में एक प्रवासी अपनी लाइफ जैकेट में ढाई किलोग्राम सोना छुपाकर भारत लाने में कामयाब हो गया। मगर उसे एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने धर लिया। सोने की स्मगलिंग कर भारत ला रहे व्यक्ति ने फ्लाइट की सीट की लाइफ जैकेट में सोना छुपा कर रखा था। जिसे दिल्ली हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग की टीम ने बरामद कर लिया है।

दुबई से सोना लाने का आरोपी 3 साल बाद दुबई से भारत लौटा है। उसे शक होने के बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्त में ले लिया है। आरोपी ने विभाग के अफसरों को जानकारी देते हुए बताया कि उसको उड़ान में ही सोना छोड़ देने की बात कही थी। हालांकि मामले की छानबीन अभी जारी है।

सितम्बर में पकड़ा गया था 43 लाख का अवैध सोना

दुबई से 3 साल बाद भारत लौटे प्रवासी को दिल्ली एयरपोर्ट पर किया गया गिरफ्तार, जानिए वजह

दरअसल सितंबर माह में भी एक ठीक ऐसा ही मामला निकल कर सामने आया था। सितंबर माह में फ्लाइट से भारत लौटे एक व्यक्ति ने लगभग 43 लाख रुपए का सोना अपनी अंडरवियर में छिपाया हुआ था मगर कस्टम विभाग की आंखों में धूल नहीं झोंक सका और पकड़ा गया। उसके पास से कुल 895.20 ग्राम गोल्ड का पेस्ट बरामद हुआ था। जिसे कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसके पास से प्लास्टिक के पाउच में रखे हुए पेस्ट को कस्टम के अफसरों ने ज़ब्त कर लिया था।

पैंट की परतों में छुपाकर लाया था सोना

गौरतलब है इस मामले से पहले भी एक मामला संज्ञान में आया था दक्षिण भारत के केरल राज्य में कन्नूर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 14 लाख रुपए की कीमत का 302 ग्राम गोल्ड बरामद किया था। यह सोना एक व्यक्ति के पास से उसकी पैंटों की परतों से पेस्ट के रूप में निकाला गया था। हालांकि वह व्यक्ति कस्टम विभाग की नजरों से नहीं बस सका और पकड़ा गया था।