Placeholder canvas

कोविड -19 नियमों का उल्लघंन करने पर दुबई इकोनॉमी ने किया रेस्टॉरेंट को बंद, 8 व्यवसायों पर लगाया जुर्माना

कोविड-19 नियमों का उल्लघंन करने के मामले में दुबई इकोनॉमी सख्त कार्रवाई करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में अब दुबई इकोनॉमी ने एक और बड़ी कार्रवाई की है।

दरअसल, दुबई इकोनॉमी ने कोविड-19 नियमों का उल्लघंन करने पर दुबई में एक रेस्तरां बंद कर दिया गया है साथ ही आठ व्यवसायों पर जुर्माना लगाया गया है। और उस बात की जानकरी दुबई इकोनॉमी ने ट्वीट करके दी है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को दुबई इकोनॉमी ने ट्वीट करके कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए अधिकारियों द्वारा जारी किए गए एहतियाती उपायों का पालन नहीं करने के लिए दुबई पर्यटन के सहयोग से एक रेस्तरां को बंद कर दिया गया। साथ आठ प्रतिष्ठानों पर जुर्माना भी लगाया। इसी के साथ दुबई इकोनॉमी ने भी जानकारी दी कि ये करवाई इसलिए कि गयी है क्योंकि यह पर फेस मास्क न पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग नियम का उल्लघंन किया जा रहा था। वहीं 3 दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग स्टिकर न लगाने के लिए चेतावनी जारी की गई थी।

दुबई इकोनॉमी एहतियाती उपायों का पालन करने के महत्व पर जोर देती है और सार्वजनिक रूप से दुबई उपभोक्ता ऐप के माध्यम से किसी भी उल्लंघन की रिपोर्ट करने का आग्रह करती है।

इससे पहले भी दुबई इकोनॉमी ने घोषणा करते हुए बताया कि कोविड-19 नियमों का उल्लघंन करने के मामले में दुबई में चौदह व्यवसायों पर भारी जुर्माना लगाया गया है। इसी के साथ दुबई इकोनॉमी ने बताया कि कोविड-19 नियमों का उल्लघंन करने के मामले में पांच दुकानों को भी चेतावनी दी गई थी और ये सभी जानकारी भी दुबई इकोनॉमी ने ट्वीट करके दी।

आपको बता दें, यूएई के अधिकारी के अनुसार, रोजाना कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसकी वजह से यहां पर कोरोना वायरस के लिए बनाए गये नियमों का उल्लंघन करने वालों सख्त कार्रवाई की जा रही है। वहीं आम लोगों को कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों को पालन करने की गुजारिश यूएई सरकार की तरफ की गई है। इसमें सबसे अहम कोराना से बचान के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना शामिल है।