Placeholder canvas

दुबई के एक वाहन शोरूम में लगी भी’षण आग, 55 कारें जल’कर हुई खाक

दुबई से एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि यहाँ पर आज, मंगलवार को एक घटना हुई है और इस घटना में 55 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं है।

जानकारी के अनुसार, ये घटना एक वाहन शोरूम में हुई है जहाँ पर भी’षण आग लगने की वजह से 55 कारें जलकर खाक गईं। वहीं दुबई सिविल डिफेंस के हवाले से अरबी दैनिक अल ब्यान ने कहा कि आग Ras Al Khor के शोरूम में सुबह लगी। छह मिनट के अंदर दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए।

वहीं उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि इस हा’दसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आग आठ शोरूम में फैल गई। जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।

वहीं दूसरी तरफ हाल ही में UAE के उम्म अल क्वैन (Umm Al Quwain) के पास शेख मोहम्मद बिन जायद रोड पर एक भी’ष’ण सड़क हा’द’सा हो गया , जब एक कार की ट’क्क’र ट्रक से हो गई। इसकी वजह से तीन युवकों की मौ’त हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, UAE के उम्म अल क्वैन के पास हुआ ये हा’द’सा बीते शुक्रवार सुबह करीब चार बजे हुआ था। वहीं मृ’त’कों की पहचान R.A.M, O.A और H.M.H के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इन सभी की उम्र करीब 20 वर्ष की थी।

वहीं श’वों को नेशनल एम्बुलेंस द्वारा उम्म अल क्वैन के खलीफा अस्प’ताल ले जाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अस्प’ताल पहुंचने पर तीनों लोगों को मृ’त घोषित कर दिया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि हा’द’सा ते’ज रफ्ता’र के कारण हुआ।