skip to content

दुबई की Shindagha Tunnel के प्रवेश द्वार पर ट’कराया भारी उपकरण ले जा रहा ट्रक

दुबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि यहाँ दुबई की शिंदाघा सुरंग (Shindagha Tunnel )को कुछ घंटों के लिए बंद करना पड़ा था और ऐसा ट्रक की वजह से हुआ था। दरअसल, दुबई की शिंदाघा सुरंग पर एक भारी उपकरण ले जा रहा एक ट्रक प्रवेश द्वार पर लोहे के बैरियर से टकरा गया। जिसकी वजह से कुछ घंटों के लिए शिंदाघा सुरंग को बंद करना पड़ा।

वहीं इस मामले को लेकर दुबई पुलिस ने जानकारी दी है कि खुदाई को साफ करने और सुरंग को फिर से खोलने के लिए सड़क और परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) के साथ काम किया है। वहीं उन्होने ये भी जानकारी दी कि इस हा’द’से में किसी के ह’ताह’त होने की सूचना नहीं है।

दुबई की Shindagha Tunnel के प्रवेश द्वार पर ट'कराया भारी उपकरण ले जा रहा ट्रक

इसी के साथ पुलिस ने ये भी कहा कि ट्रक चालक ने सुरंग में घुसने का प्रयास कर यातायात नियमों का उ’ल्लं’घन किया था। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि कई चेता’वनी संकेत हैं कि सुरं’ग में ट्रकों की अनुमति नहीं है।

वहीँ नाइफ पुलिस स्टेशन के उप निदेशक कर्नल उमर मूसा अशौर ने कहा कि घटना तड़के सुबह के समय हुई। पुलिस और आरटीए की टीम ने तुरंत टनल को बंद कर ट्रैफिक डायवर्ट किया। वहीं पीक ऑवर ट्रैफिक शुरू होने से ठीक पहले सुरंग को साफ किया गया।

इसी के साथ इस घटना के बाद पुलिस ने चालकों से सभी यातायात संकेतों का पालन करने और नियमों का पालन करने की अपील करी है।