skip to content

ईद उल-अज़हा के मौके पर UAE के शेख मोहम्मद ने दी 203 कैदियों को रिहा करने का आदेश

खाड़ी देशों में जल्द ही ईद उल-अज़हा का त्यौहार मनाया जाना है और ये त्यौहार यहां पर 31 जुलाई को मनाया जाएगा। वहीं इस त्यौहार के मौके पर उपराष्ट्रपति, संयुक्त अरब अमीरात के प्रधान मंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने एक बड़ी घोषणा की है।

उपराष्ट्रपति, संयुक्त अरब अमीरात के प्रधान मंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने  ईद अल-अधा के मौके पर दुबई के सुधारात्मक और दंडात्मक प्रतिष्ठानों से अलग-अलग राष्ट्रीयताओं के 203 कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है।

ईद उल-अज़हा के मौके पर UAE के शेख मोहम्मद ने दी 203 कैदियों को रिहा करने का आदेश

वहीं इस आदेश को लेकर दुबई के महान्यायवादी महामहिम चांसलर Essam Issa Al Humaidan ने कहा कि महामहिम शेख मोहम्मद के कैदियों को क्षमा करने का आदेश उन्हें एक नया जीवन शुरू करने और समाज में फिर से संगठित होने का अवसर देता है। साथ ही उनके परिवारों के संकट को कम करने के लिए करना चाहता है।

इसी के साथ इस आदेश को लेकर अटॉर्नी जनरल ने कहा कि दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन तुरंत शेख मोहम्मद के आदेश को लागू करने के लिए कानूनी प्रक्रियाओं को शुरू करेगा ताकि क्षमा करने वाले व्यक्ति अपने परिवार के साथ ईद उल-अज़हा का त्यौहार मना सकें।

इससे पहले ईद उल-अज़हा के मौके पर राष्ट्रपति, महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने एक बड़ी घोषणा की है। ईद उल-अज़हा के मौके पर महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने भी 515 कैदियों को ईद उल-अज़हा से मौके पर रिहा करने का आदेश दिया था साथ ही राष्ट्रपति ने रिहा कैदियों के वित्तीय दायित्वों को निपटाने का भी वादा किया और इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है।

आपको बता दें, इस बार ईद अल अधा यानि की बकरीद का त्यौहार 31 जुलाई को मनाया जाएगा और इस मौके पर खाड़ी देशीं में 4 दिनों की छुट्टी की घोषणा की गयी है।