Placeholder canvas

दुबई, अबूधाबी, शारजाह से भारत के इन शहरों के लिए flight, तारीख और समय की पूरी लिस्ट, Indigo और Spicejet से भी मिलेगी सेवा

भारत सरकार की तरफ से शुरू किए गए वंदे भारत मिशन के तहत संयुक्त अरब अमीरात से भारत जाने के लिए 5वें फेज के दौरान चलने वाली फ्लाइट का ऐलान कर दिया गया है। हाल ही में दुबई स्थित इंडियन एम्बेसी ने खुद इस 5वें चरण के दौरान चलने वाली फ्लाइट का ऐलान किया है, एम्बेसी ने फ्लाइट की घोषणा अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से की है।

इंडियन एम्बेसी ने अपने ट्वीट में बताया है कि वंदे भारत मिशन की तरफ से जारी किए गए फ्लाइट में सीट लेने के लिए 27 जुलाई 2020 की शाम 4 बजे से टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई है। UAE से भारत जाने वाले भारतीय नागरिक अपनी सीट बुक करने के लिए सीधा एयर इंडिया एक्सप्रेस डॉट इन पर जा कर अपनी फ्लाइट टिकट खरीदनी होगी।

बता दें कि वंदे भारत मिशन के 5वें चरण की शुरूआत 1 अगस्त से शुरू होगी और 15 अगस्त तक चलेगी। मिशन के 5वें चरण में कुल 105 फ्लाइट्स का संचालन किया जाएगा। वहीं पैसेंजर्स रिपेट्रिएशन डेटाबेस में रजिस्टर कर सीधे फ्लाइट की टिकट खरीद सकते है। इसके अलावा एम्बेसी ने उस ऑफिस का भी पता की जानकारी दी है जहां से पैसेंजर्स अपनी फ्लाइट की टिकट की बुकिंग कर सकते है।

दुबई, अबूधाबी, शारजाह से भारत के इन शहरों के लिए flight, तारीख और समय की पूरी लिस्ट

दुबई, अबूधाबी, शारजाह से भारत के इन शहरों के लिए flight, तारीख और समय की पूरी लिस्ट, Indigo और Spicejet से भी मिलेगी सेवा

जानकारी के लिए बता दें कि, वंदे भारत मिशन के 5वें फेज में फ्लाइट की टिकट उसी को पहले मिलेगी, जो पहले आया है। यानी इस बार फ्लाइट के टिकट की ब्रिक्री पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर होगी। जो पैसेंजर पहले एम्बेसी के डेटाबेस मे रजिस्टर करेंगे और इसके बाद दिए गए एड्रेस पर कॉन्टेक्ट करके अपनी फ्लाइट टिकट बुक करेंगे।

दुबई, अबूधाबी, शारजाह से भारत के इन शहरों के लिए flight, तारीख और समय की पूरी लिस्ट, Indigo और Spicejet से भी मिलेगी सेवा

बता दे कि इस बार वंदे भारत मिशन में एयर इंडिया की जगह पर स्पाइस जेट और इंडिगों एयरलाइंस UAE में फंसे भारतीय नागरिकों वतन में वापस लेकर आएगी। ये दोनों फ्लाइट्स दिल्ली, लखनऊ, कालीकट, कोच्चि, त्रिवेंद्रम, मुंबई और हैदराबाद में आने वाले लोगों को अपनी सर्विस देगी।