skip to content

दुबई में पकड़ा गया ब्रिटेन का गैंग’स्टर बं’दूकों और ड्र’ग्स की करता था त’स्करी

दुबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि यहाँ पर दुबई पुलिस ने एक शख्स को गिर’फ्तार किया है जो कि एक गैं’गस्टर था और ब्रिटेन में ड्र’ग्स की तस्करी और बं’दूकों की बिक्री करता था।

दरअसल, बुधवार को दुबई पुलिस ने घोषणा करते हुए बताया कि उन्होंने एक शख्स को पकड़ा है जो कि ‘कॉलिन गुन’ नामक एक गिरो’ह का प्रमुख था। वहीं जिस शख्स को गिर’फ्तार किया गया है उस शख्स का नाम क्रेग मार्टिन मोरन है। ये शख्स ब्रिटेन में ड्र’ग्स की तस्करी और बं’दूकों की बिक्री करता और इस शख्स के खिलाफ रेड लिस्ट इंटरपोल नोटिस जारी भी किया गया था।

बताया जा रहा है कि Colin Gunn’ गिरोह के इस लीडर की सूचना मिलने के बाद से ही यूएई के ख़ुफ़िया विभाग द्वारा नजर रखी जा रही थी। वहीं क्रेग मार्टिन को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह कहीं जाने के लिए अपने घर से अपनी कार में निकला था।

दुबई में पकड़ा गया ब्रिटेन का गैंग'स्टर बं'दूकों और ड्र'ग्स की करता था त'स्करी

दुबई पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि क्रेग मार्टिन पर ब्रिटेन में कई आप’राधारिक के मामले द’र्ज है। क्रेग मार्टिन की उम्र जब सिर्फ 16 साल थी तो उस समय Birmingham के एक दुकान में लू’ट पाट किया था। इतना ही नहीं लू’ट के दौरान इसके हमले से दुकान के मालिक की जा’न चली गई थी।

दुबई पु’लिस ने ये भी जानकारी दी कि इस गैंग’स्टर को “अंतरराष्ट्रीय कानूनों द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार” यूके को सौप दिया गया है। वहीं अदालत द्वारा उन्हें विभिन्न अपराधों का दोषी पाए जाने के बाद ब्रिटेन के कोर्ट ने इस शख्स को कड़ी सजा सुनाई है। ब्रिटेन कोर्ट ने इस शख्स को जेल’ में आजीवन कारा’वास की सजा सुनाई है ज्सिके बाद अब इस शख्स को जे’ल भेज दिया गया है।