Placeholder canvas

अरब अमीरात में घर पर ही पढ़ी जाएगी बकरीद की नमाज, इस समय होगी ईद की नमाज

New Delhi: यूनाइटेड अरब अमीरात में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के केस को देखते हुए देश की सभी मस्जिदों पर पहले बंद किया गया था। जिसके बाद सिर्फ 30% की क्षमता के साथ देश की मस्जिदों को दोबारा से खोला गया था। लेकिन अब खबर आई हैं कि बकरीद के खास मौके और छुट्टियों के दौरान देश की मस्जिदों को 50% की क्षमता के साथ खौला जाएगा।

खबर में इसके साथ ये भी बताया गया है कि 31 जुलाई को मनाई जाने वाली ईद की नमाज सभी लोग अपने घर से ही पढ़ेंगे। पूरे देश भर में मस्जिदों और ईद मुसल्ला (खुली हवा में प्रार्थना स्थल) में ईद की नमाज नहीं अदा की जाएगी।

अरब अमीरात में घर पर ही पढ़ी जाएगी बकरीद की नमाज, इस समय होगी ईद की नमाज

बता दें कि, इस बार कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लगाए बैन की वजह से मस्जिदों में बकरीद की नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। पूरे UAE में सभी लोगों से ईद की नमाज इस साल घर पर रह कर ही पढ़ने की गुजारिश की गई है, ऐसे में देश भर की मस्जिदें ईद तकबीर को नमाज से पहले प्रसारित करेंगी।

सभी UAE निवासी ईद की नमाज घर पर इस समय पढ़ सकते हैं

इस्लामिक एंडोवमेंट अथॉरिटी के जरनल ने शुक्रवार 31 जुलाई को मनाई जाने वाली बकरीद की नमाज घर पर पढ़ने के लिए टाइम का अनाउंसमेंट की है।

UAE के लोकल टाइम के मुतबिक देश की राजधानी अबू धाबी में 6:07 बजे से शुरू की जाएगी, वहीं अल ऐन- 6.01 बजे, मदीनात जैयात- 6:12 बजे, दुबई- 6:03 बजे, शारजाह- 6:02 बजे, अजमान- 6:02 बजे, उम्म अल क्वैन- 6:01 बजे, रस अल खैमाह – 5:59 बजे, फुजैराह- 5:58 बजे में नमाज शुरू की जाएगी।

अरब अमीरात में घर पर ही पढ़ी जाएगी बकरीद की नमाज, इस समय होगी ईद की नमाज

वहीं इस्लामिक एंडोवमेंट अथॉरिटी के जरनल के बताए अनुसार, बकरीद की कुर्बानी का सही टाइम 6:30 बजे (अबू धाबी समय) से लेकर के ईद के दूसरे दिन सूर्यास्त तक की जा सकती है। बता दें कि इस समय UAE की सरकार ने अपने यहां पर काफी हद तक कोरोना वायरस के बड़ते केस पर लगाम लगाई है।