Placeholder canvas

24 दिन से दुबई में फंसा पति का श’व, पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल, विदेश मंत्रालय से लगाई गुहार

दुबई से एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि यहाँ पर एक भारतीय कामगार की मौ’त हो गयी है लकिन अभी तक इस शख्स का पा’र्थिव शरीर स्वदेश नहीं भेजा गया है जिसकी वजह से इस शख्स की पत्नी ने श’व को वापस स्वदेश लाने के लिए विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार, भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले कोरांव थाना क्षेत्र के रामगढ़ खीरी गांव निवासी अरुणा सिंह के पति रमेश सिंह की दुबई में मौ’त हो गई। दुबई में कामगार की मौ’त के 24 दिन बाद भी श’व हस्तांतरित न होने से पत्नी और बच्चों का का बु’रा हाल हो गया है।उनका परिवार अं’तिम दर्शन के लिए रमेश का श’व भारत लाना चाहते थे और इसके लिए रमेश के भाई, बच्चों के साथ उनकी पत्नी फरियाद लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन कहीं से मदद नहीं मिल रही है।

24 दिन से दुबई में फंसा पति का श'व, पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल, विदेश मंत्रालय से लगाई गुहार

अरुणा की शादी कई साल पहले सोनभद्र जिले के जुगैल थाना अंतर्गत गायघाट खरहरा निवासी रमेश सिंह के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। रमेश मैकेनिक का काम करते थे।

मार्च 2021 में वह दुबई में नौकरी करने गए थे। 12 मई को घरवालों को साथी राजेश ने बताया कि रमेश की मौ’त हो गई है और श’व घर पर ही रखा है। कंपनी की तरफ से कोई मदद नहीं हो रही है। मायके में रह रही पत्नी अरुणा ने किसी तरह पहले जिलाधिकारी से फिर विदेश मंत्रालय में ऑनलाइन शिकायत की, लेकिन कहीं से कोई सहायता नहीं मिली।

वहीं उनके छोटे भाई सुशील ने बताया कि रमेश अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पहले गुजरात के भरुच में काम करते थे। उसी दौरान उनका संपर्क भरुच के एक एजेंट से हुआ, जिसने उन्हें दुबई में नौकरी के लिए वीजा, पासपोर्ट बनवाकर भिजवाया। दुबई में रमेश एक कंपनी में काम करते थे। उनके साथ बेगूसराय बिहार निवासी राजेश भी काम करता है, जिसने घरवालों को घटना की जानकारी दी थी।

इसी के साथ अरुणा सिंह का कहना है कि उनके पति के मौ’त की खबर साथी ने दी, लेकिन कंपनी एवं दूतावास की तरफ से जानकारी नहीं दी गई। ऐसे में मौत के कारण का पता लगाने और कानूनी कार्रवाई करते हुए पति के श’व को भारत लाकर उनके घर पहुंचाए जाने की मांग करी है।