Placeholder canvas

अरब अमीरात में फंसे भारतीयों की मदद के लिए आगे आया दुबई गुरूद्वारा, INDIA के लिए भेजी पहली चार्टर्ड फ्लाइट

हाल ही में UAE के सबसे अमीर शहर दुबई से एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि दुबई में स्थित एक गुरुद्वारे ने यूनाइटेड अरब अमीरात में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस स्वदेश भेजने के लिए एक चार्टर्ड फ्लाइट को बुक कर उसमें 209 लोगों को पंजाब भेजा है।

गल्फ न्यूज में छपी खबर के अनुसार, दुबई में स्थित गुरू नानक दरबार गुरुद्वारा ने इस चार्टर्ड फ्लाइट का इतंजाम किया, जिसमें उन्होंने दुबई में फंसे 209 पैसेंजर्स को दुबई एयरपोर्ट से अमृतसर एयरपोर्ट के लिए गुरूवार को रवाना किया।

हाल ही में इस बारे में बात करते हुए गुरुद्वारे के ऑफिसर्स ने अपने एक स्टेटमेंट बताया कि वो कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे ट्रेवल पर बैन के कारण UAE में फंसे परेशान भारतीय नागरिको को स्वेदश वापस नहीं भेज पाए थे। लेकिन अब जब ट्रेवलिंग पर से बैन हट गया है तो हम यहां फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी को सुगम बनाने के लिए आने वाले आगे के दिनों में कई और ऐसी चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम करने के सारे प्रोसेस में लगे हुए है।

अरब अमीरात में फंसे भारतीयों की मदद के लिए आगे आया दुबई गुरूद्वारा, INDIA के लिए भेजी पहली चार्टर्ड फ्लाइट

गुरुद्वारे के ऑफिसर्स ने अपनी बात को पूरा करते हुए आगे कहा कि “दूसरा चार्टर्ड फ्लाइट 27 जून यानि आज के लिए निर्धारित है। इसके बाद दो और चार्टर्ड फ्लाइट की तैयारी कर रहे है। इसके साथ ही हम आने वाले कुछ हफ्तों में 6 और चार्टर्ड फ्लाइट को अमृतसर भेजने पर लगातार काम कर रहे है। ताकि UAE में फंसे हुए कई और लोगों को सुरक्षित वापस स्वदेश जल्द से जल्द पहुंचा सकें। ”

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि “हमारी पहली चार्टर्ड फ्लाइट को सुगम बनाने के लिए बहुत ही ज्यादा शुक्रगुजार हैं।” वहीं गुरुद्वारे के चीफ ऑफिसर सुरेंद्र सिंह कंधारी ने बताया कि मार्च के बाद से इंडियन कॉमर्स एम्बेसी की मदद से गुरूद्वारे में हर रोज करीब 1,500 लोगों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं।