Placeholder canvas

शेख हमदान ने की बड़ी घोषणा, दुनिया की पहली 100 फीसदी पेपरलेस सरकार बनी दुबई

दुबई सरकार (Dubai government) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दुबई सरकार (Dubai government) दुनिया की पहली ऐसी सरकार बन गई है, जो 100 फ़ीसदी कागज रहित है।

संयुक्त अरब अमीरात यानी कि यूएई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सरकार के इस कदम से दुबई की सरकार को 1.3 अरब दिरहम ( 35 करोड़ डॉलर) के साथ 40 लाख वर्किंग आवर की बचत हुई है।

वर्तमान में दुबई सरकार (Dubai government) में सभी आंतरिक बाहरी लेनदेन के अलावा सारा प्रोसेस अब 100% डिजिटल हो गया है। जो एक व्यापक डिजिटल गवर्नमेंट सर्विस मंच इसको देख रहा है और प्रबंध भी कर रहा है।

जिंदगी के विभिन्न आयामों को डिजिटल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है दुबई

दुबई के क्रॉउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम ने बीते शनिवार को जानकारी देते हुए अपने एक बयान में कहा दुबई सरकार द्वारा इस लक्ष्य को प्राप्त करना और जिंदगी के सभी पहलुओं को डिजिटल बनाने की दुबई सरकार की यात्रा में यह पहल एक शुरुआती कदम है। इसका मुख्य उद्देश्य नवाचार कलात्म कता और भविष्य पर केंद्रित है। जो आगामी दिनों में दुबई को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

साबित होगी आदर्श व्यवस्था

दुबई के क्रॉउन प्रिंस ने अपनी इस उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारी यह उपलब्धि दुबई की स्थित को विश्व अग्रणी डिजिटल करेंसी के रूप में और सरकारी संचालन के अलावा सेवाओं को एक मूर्त रूप देने में यह एक आदर्श व्यवस्था साबित होगी। आगामी समय में कस्टमर्स को काफी सहूलियतें मिलेंगी।

इस योजना पर काम कर रहा है दुबई

दुबई

संयुक्त अरब अमीरात की युवराज शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम ने कहा कि दुबई की सरकार(Dubai government) आगामी 50 सालों में दुबई में डिजिटल जीवन बनाने और बढ़ाने की खातिर बेहतर स्ट्रैटेजी का उपयोग कर करते हुए प्लानिंग बनाने पर विचार कर रही है।

अमेरिका, यूके और यूरोप के अलावा कनाडा ने बड़े स्तर पर सरकारी कामकाज को डिजिटाइज करने की योजना तैयार की है। मगर साइबर खतरों की आशंका के मद्देनजर डिजिटाइज होने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।