Placeholder canvas

UAE Gold Rate: सोने के दाम में आयी भारी गिरावट, खरीदने से पहले चेक कर लें 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम

दुबई से सोने की कीमतों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि दुबई में बुधवार, 21 जुलाई सुबह वैश्विक दरों में गिरावट की वजह से दो दिरहम प्रति ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है।

दुबई गोल्ड एंड ज्वैलरी ग्रुप ने आज, 21 जुलाई का सोने के दाम जारी करते हुए बताया कि UAE में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम Dh219.00 दर्ज की गई। इसके अलावा 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम Dh205.5, 21 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम Dh196.25 और 18 कैरेट सोने के कीमत प्रति ग्राम Dh168.25 पर कारोबार कर रहा था।

UAE Gold Rate: सोने के दाम में आयी भारी गिरावट, खरीदने से पहले चेक कर लें 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम

वहीं वैश्विक स्तर पर बुधवार को (संयुक्त अरब अमीरात के समयानुसार) हाजिर सोना 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,808.46 डॉलर प्रति औंस रह गया।

सोने के दाम में करीब 2 दिरहम की हुई भारी गिरावट के बाद प्रवासियों और नागरिकों के पास सोने खरीदने का सुनहरा मौका है।

इसी के साथ  Axiory Intelligence में अनुसंधान और शिक्षा निदेशक Tomasz Wisniewski  ने कहा कि संक्रमण की अगली लहर और कोविड -19 वायरस के आशंकाओं की वजह से सोना के दाम में पर्रिवर्तन देखने को मिल रहा है, हालांकि इस बात की उम्मीद की जा रही है कि सोने की कीमतें आने वाले समय में फिर से बढ़ सकती है।

UAE Gold Rate: सोने के दाम में आयी भारी गिरावट, खरीदने से पहले चेक कर लें 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम

यूएई के अलावा अगर भारत में सोने के दाम की बात किया जाए तो बीते मंगलवार को सोने के कीमतों में उछाल आया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सोने की कीमतों में 225 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ आज 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 48351 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

इसके अलावा चांदी की कीमत एक बार फिर फिकी होती नजर आ रही है। चांदी की कीमतों में 488 रुपये की गिरावट के साथ 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 67302 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है. हालांकि, शाम के समय 999 शुद्धता वाले सोने (Gold) का भाव 48222 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।