Placeholder canvas

दुबई एयरपोर्ट से फर्जी वीजा के साथ प्रवासी किया गया गिरफ्तार, अब कोर्ट ने दी ये सजा

UAE में एक 32 वर्षीय एशियाई प्रवासी को दुबई पुलिस ने फर्जी वीजा का उपयोग करके कनाडा जाने का प्रयास करने के आरोप में दुबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है और अब इस व्यक्ति को एक महीने के लिए जेल की सजा सुनाई गई है और सजा काटने के बाद उसे देश से बाहर निकाल दिया जायेगा।

फर्जी वीजा से यात्रा करने के प्रयास में दुबई एयरपोर्ट से प्रवासी हुआ गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, पुलिस रिकॉर्ड बताती है कि दुबई एयरपोर्ट पर एक अधिकारी को 32 वर्षीय एशियाई प्रवासी के पास से पासपोर्ट पर एक नकली वीजा टिकट मिला। जिसके बाद उसे यहाँ पर गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं आरोपी के गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ करी गई।

वहीं पूछताछ में इस शख्स ने बयान देते हुए कहा कि उसने कनाडा के लिए वीजा और यात्रा व्यवस्था के लिए एक पड़ोसी देश में एक पर्यटन एजेंसी को Dh10,000 का भुगतान किया। उसने दावा किया कि उसे नहीं पता था कि वीजा जाली था।

ये भी पढ़ें- Air India Express सस्ते किराए के साथ सामान ले जाने में दे रही बड़ी छूट, UAE से लौटने वाले यात्री उठा सकते हैं लाभ

जब ये पूरा मामला अदालत में पहुंचा और व्यक्ति को दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने इस शख्स को 1 महीने की जेल और देश से बाहर कर देने का फैसला सुनाया।

वहीं इसके पहले भारत से नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया था। दुबई में नौकरी दिलाने के बहाने तीन लोगों ने दयालगढ़ के रहने वाले तिलकराज से 2 लाख की ठगी की है। इतना ही नहीं उसका ओरिजिनल पासपोर्ट भी नहीं लौट आया है।

दुबई में नौकरी दिलाने के बहाने युवक से 2 लाख रुपए की ठगी

विदेश में नौकरी के लिए ना भेजने पर पीड़ित ने आरोपियों के ऑफिस जाने का फैसला किया। जब वहां ऑफिस पहुंचा तो वहां पर ताला लटक रहा था।

ऐसे में पीड़ित का आरोपियों पर सीधा आरोप है कि उन्होंने ना सिर्फ उसको ठगा है बल्कि कई अन्य लोगों को भी विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए हैं। इस पूरे मामले में बुड़िया थाना क्षेत्र की पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- सस्ते हवाई किराए में प्रवासी कर सकेंगे दुबई का सफर, Air India Express ने की नए उड़ान की घोषणा