Placeholder canvas

पिता के अंतिम संस्कार के लिए आयी भारत, UAE में रहा रहा पति गंभीर बीमार; अब वापस लौटने के लिए बैचेन ये महिला

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। जहां इस लॉकडाउन की वजह से कई भारतीय नागरिक फंसे विदेशों में फंसे हुए हैं वहीं इस बीच एक भारतीय प्रवासी महिला है। जो भारत में फंस गयी है और जल्द ही UAE लौटने चाहती है क्योंकि उनके पति इस समय अस्पताल में ज़िन्दगी और मौत के लिए जूझ रहे हैं।

संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाली एक भारतीय प्रवासी महिला मार्च में अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए अपने गृह देश भारत आई थी वहीं इस दौरान उनके पति गंभीर रूप से बीमार पड़ गये है और इस समय अस्पताल में भर्ती है।

गल्फ न्यूज़ के मुताबिक, 51 साल की गृहिणी कुसुम खेमानी ने बताया कि 59 वर्षीय उनके पति सुशील खेमानी एक सार्वजनिक अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि 2020 पहले ही मेरे लिए एक बुरी शुरुआत थी। मेरे पिता बीमार हो गए थे और उन्हें देखने के लिए मैं दिसंबर में भारत गयी थी वहीं तीन महीने से अपने पति और तीन बेटियों से दूर होने के कारण मैं 7 मार्च को दुबई लौटी वहीं मेरे दुबई लौटने के चार दिन बाद मेरे पिता की मृ’त्यु हो गयी। इसलिए मैंने 13 मार्च को फिर भारत आ गयी। ”

पिता के अंतिम संस्कार के लिए आयी भारत, UAE में रहा रहा पति गंभीर बीमार; अब वापस लौटने के लिए बैचेन ये महिला

वहीं कुसुम ने कहा कि वह भारत में केवल तब तक रहने वाली थी जब तक पिता की मृ’त्यु की औपचारिकताएं पूरी नहीं हो जातीं, वहीं इसके बाद मुझे वापस लौटना था लेकिन भारत में लगे लॉकडाउन के कारण और संयुक्त अरब अमीरात से सभी उड़ाने रद्द होने के बाद वह वापस नहीं लौट सकती।

कुसुम ने ये भी बताया कि इस दौरान मेरे पति बीमार हो गये और अस्पताल में भर्ती है। उन्हें निमोनिया का पता चला है और वे अपने जीवन के लिए जूझ रहे हैं। वह दुबई के एक सार्वजनिक अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं। ”उन्होंने कहा कि उनकी तीन बेटियों को इस स्थिति से निपटने के लिए मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

इसी के साथ कुसम ने कहा कि “मैं केवल भगवान और दुबई सरकार से विनती करना चाहता हूं, कृपया मुझे अपने परिवार के साथ फिर से जोड़ें। उन्हें अब पहले से ज्यादा मेरी जरूरत है। मैं हमेशा आभारी रहूंगा, यदि रिटर्न परमिट के लिए मेरा आवेदन बहुत जल्द स्वीकृत हो जाए। मैं ऐसे मुश्किल समय में अपने परिवार के साथ रहना चाहता हूं।

आपको बता दें, भारत सहित कई देशों में लॉकडाउन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाया गया है। इस वायरस से अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 52 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित है।