Placeholder canvas

दुबई के Marina में अपने फ्लैट से कूदकर एक महिला ने की खु’दकुशी, जांच में जुटी मरीना पुलिस

दुबई के मरीना से बीते शनिवार को उस वक्त एक बड़ी खबर सामने आयी, जब एक महिला ने अपने आवासीय टावर के फ्लैट से कूद कर खु’दकु’शी कर ली है। इस घटना की जानकारी गल्फ न्यूज की तरफ से एक ऑफिसर ने दी है।

हाल ही में इस मामले को लेकर गल्फ न्यूज से बात करते हुए Al Barsha के पुलिस स्टेशन के निदेशक बिग्रेडियर अब्दुल रहम बिन शाफेई ने बताया कि एक नॉर्थ यूरोपियन लेडी ने अपने फ्लैट की बालकनी से कूदकर खु’दकु’शी कर ली है। बताया जा रहा हैं कि ये महिला एक सामान्य गृहिणी थी।

दुबई के Marina में अपने फ्लैट से कूदकर एक महिला ने की खु'दकुशी, जांच में जुटी मरीना पुलिस

बिग्रेडियर अब्दुल रहम बिन शाफेई ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल इस महिला के सु’साइ’ड करने के पीछे कोई क्रि’मिनल मोटिव नही दिखाई दे रहा है, लेकिन फिर भी हम लोगों ने मामले की जांच शुरू कर दे रहे है। उन्होंने गल्फ न्यूज से बात करते हुए आगे कहा कि “मुझे दुबई मरीना के एरिया में एक टॉवर फ्लैट से गिरने वाली महिला के बारे में आपातकाली सूचना मिली। शुरुआत की जांच के बाद ही मालूम हुआ कि ये एक खु’दकु’शी का केस है। फिलहाल इस महिला के खु’दकुशी के पीछे किसी तरह का क्रिमिनल मोटिव डाउट भी नही दिखा।”

एम्बुलेंस और पुलिस की एक गश्ती टीम साइट पर गए जहां से उन्होंने फ्लैट से गिरी महिला को मृ’त पाया, जिसके बाद बॅा’डी को अस्पताल के आगे कार्यवाही के लिए भेज दिया। शाफेई ने बताया कि इस खुदकुशी के पीछे की वजह को जानने के लिए वो लोग व्यापक रूप से केस की जांच कर रहे है।