skip to content

UAE में कोरोना मामले को लेकर आयी राहत की खबर; एक दिन में ठीक हुए 815 कोरोना मरीज, अब तक इतने लोग हो चुके हैं रिकवर

कोरोना वायरस के कारण इन दिनों दुनिया के कई देशों में बेहाली का माहौल बना हुआ है। इस समय ज्यादातर देश अपने यहां पर कोरोना वायरस के मामलों के पर ऊपर कंट्रोल बनाना चाहते हैं ताकि बिगड़ती स्थिती पर काबू पाया जा सके। कुछ देश अपने यहां इस काम को करने में नाकामयाब रहे तो कुछ देशों बड़ी ही तेजी के साथ इस काम पूरा करने लगा हुआ है।

दुनिया के इन्ही देशों में एक UAE भी है। UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 491 नए मामलों की घोषणा की। जिसके साथ देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 41,990 तक पहुंच गए है। वहीं मंत्रालय ने इसके ये भी बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 815 कोरोना मरीज अच्छे इलाज और सही देखभाल के साथ पूरी तरह से ठीक हो गए है।

UAE में कोरोना मामले को लेकर आयी राहत की खबर; एक दिन में ठीक हुए 815 कोरोना मरीज, अब तक इतने लोग हो चुके हैं रिकवर

इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों कि कुल संख्या 26,761 हो गई है। इसके अलावा मंत्रालय ने देश कोरोना से हुए एक मौत की भी सूचना दी। जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 288 हो गए है।

मंत्रालय ने कहा कि पिछल 24 घंटे के अंदर पूरे देश में निवासियों और नागरिकों के बीच 40,000 से अधिक नए कोविद -19 टेस्ट किए गए हैं। जिसके बाद ही नए कोरोना मामलों का पता चल पाया है। कोरोना इंफेक्शन और रिकवरी की नई रिपोर्ट के बाद अब देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 14,941 हो गई है। जो देश के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। UAE में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है, 46% की ग्लोबल रिकवरी रेट की तुलना में UAE आज 64% तक पहुंच गया है।

UAE में कोरोना मामले को लेकर आयी राहत की खबर; एक दिन में ठीक हुए 815 कोरोना मरीज, अब तक इतने लोग हो चुके हैं रिकवर

मंत्रालय ने कोरोना से मरने वाले लोगों के परिवारों के लिए अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना से जूझ रहे मरीजों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। मंत्रालय ने कोरोना वायरस के मामलों का जल्द पता लगाने और आवश्यक उपचार करने के लिए देशव्यापी कोरोना टेस्ट के दायरे का विस्तार करते हुए अपने मोटिव को कंफर्म किया।