Placeholder canvas

दुबई में भारतीय कामगार ने फां’सी लगा कर दी जा’न, घर पर मचा को’हराम; पीछे छोड़ गए पत्नी और दो बच्चे

कोरोना वायरस महामारी के बीच लगातार दूसरे देशों से भारतीय नागरिक के मरने की खबर सामने आ रही हैं। जिसे सुनने के बाद अंदर से मन सिहर उठता है। हर साल हजारों लोग अपने और अपने परिवार के बेहतरीन भविष्य को लेकर कमाने के लिए विदेशों का रुख करते हैं। कई सालों और महीनों तक अपने परिवार से देश से दूर रहते हैं।

ऐसे ही एक देवरिया के एक युवक कामगार अपने परिवार की बेहतरीन के लिए कमाने की खातिर दुबई गए थे, लेकिन गुरुवार को देवरिया के रहने वाले इस युवक ने दुबई में फां’सी लगाकर अपनी जा’न दे दी, और महज 36 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।

दुबई में भारतीय कामगार ने फां'सी लगा कर दी जा'न, घर पर मचा को'हराम; पीछे छोड़ गए पत्नी और दो बच्चे

जब शुक्रवार को युवक के साथियों ने उसके परिवार को फोन पर उसके आ’त्मह’त्या की जानकारी दी तो पूरे घर में कोहराम मच गया। घर के सभी लोग रो- रो कर अपना दुख जाहिर करने लगे। लाइव हिन्दुस्तान डॉट कॉम के अनुसार इस युवक की पहचान देवरिया के खामपार थाना क्षेत्र के मिसकारचक गांव के रहने वाले सत्यनारायण शर्मा के सबसे छोटे बेटे छोटू शर्मा के रूप में हुई है। सत्यनारायण शर्मा के दो बेटे हैं उनका बड़ा देवरिया में ही काम करता हैं, वहीं छोटा बेटा छोटू एक साल कमाने के लिए पहले दुबई गए थे।

परिवार के लोगों ने बताया कि गुरुवार को छोटू अपने काम पर नहीं गया था। वहीं उसे साथ रहने वाले सभी लोग अपने काम पर चले गए थे, जब वो लोग शाम को काम से घर लौटे तो उन्होंने देखा की छोटू की लाश फंखे पर लटकी हुई है। उन लोगों तुंरत इसकी जानकारी छोटू के कंपनी के मैनेजर को दी, मैनेजर ने पुलिस को इतला की। जिसके बाद मौके पर पुलिस वहां पहुंची और ला’श को उतारकर पोस्टमा’र्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि छोटू ने अपने पीछे 8 साल का एक बेटा, 5 साल की एक बेटी और पत्नी को छोड़ कर गए है। जिनका इस समय रो- रोकर बहुत ही बुरा हाल हैं।