skip to content

कुवैत में भारतीय कामगार की हा’दसे में हुई मौ’त, श’व को लाया जा रहा वापस भारत

सिर्फ एक अच्छी नौकरी के लिए इंसान कहां कहां नहीं पहुंच जाता है, लेकिन वहां पहुंचने के बाद उसके साथ क्या होने वाला है उस बात उसे जरा सा भी अंदाजा नहीं होता। लेकिन कई चीजें बस हो जाती है कि जिसमें किसी का कोई दोष नहीं होता है।

बता दें कि ये सभी बातें हम इस लिए कह रहे है क्यों कि कुवैत से एक भारतीय कामगार को लेकर एक बहुत ही दिल दुखा देने वाली खबर आई है। ये खबर भारती के कोटकपूरा के प्रेम नगर के रहने वाले एक युवक की है। जिसकी कुवैत में एक हा’दसे में मौ’त हो गई, ये व्यक्ति कुवैत में नौकरी अच्छी नौकरी करने के लिए गया था।

कुवैत में भारतीय कामगार की हा'दसे में हुई मौ'त, श'व को लाया जा रहा वापस भारत

वहीं कुवैत में जहां को काम कर रहा था उसी कार्यस्थल पर एक हा’द’सा हुआ जिसमें इस भारतीय कामगार की मौ’त हो गई थी। खबरों से मिली जानकारी से पता चला है कि कुवैत में हा’द’से के शिकार हुए मृ’त कामगार के पा’र्थि’व शरीर को जल्द कोटकपूरा पहुंचाया जा सकता है।

खबरों में ये भी बताया गया है कि कुवैत के हा’द’से में अपनी जा’न गं’वाने वाले कामगार नाम जोगिंदर सिंह था, जो कि साल 1984 के नवंबर महीने में दिल्ली दं’गों की वजह से राजधानी को छोड़ कर कोटकपूरा में रहने वाले बलबीर सिंह के 38 साल के बेटे है।

 

जोगिंदर सिंह आज से दो साल पहले नौकरी के लिए कुवैत की उड़ान भरे थे। वहां उनका काम बहुत ही अच्छा चल रहा था, लेकिन कुछ दिन पहले ही कार्यस्थल पर हुए एक हा’द’से में अपने दो साथी समेत जोगिंदर सिंह काफी घा’यल हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अ’स्पताल ले जाया जहां इलाज के दौरान उन्होंने अपना द’म तो’ड़ दिया है। इस बारे में बात करते हुए जोगिंदर सिंह के दुखी पिता बलबीर सिंह ने कहा कि उनका बेटा जोगिंदर रोजगार के सिलसिले में कुवैत कमाने के लिए गया था जहां उसकी एक सड़क हा’द’से में मौ’त हो गई।