skip to content

दुबई की सड़क और परिवहन प्राधिकरण ने की बड़ी घोषणा, ट्रक की आवाजाही पर 4 जुलाई से रहेगा दिन के इस समय बैन

इस समय सभी देशों में कोरोना वायरस की वजह से कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस वायरस के कारण लॉकडाउन लगाया गया है ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। लेकिन अब UAE में लॉकडाउन खुल गया हैं। जिसके बाद यहां पर सभी चीजें सामान्य रूप से शुरू हो गयी है। वहीं इस कोरोना कहर के बीच दुबई की सड़क और परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) ने बड़ी घोषणा की है।

दरअसल, कोरोना कहर के बीच दुबई की सड़क और परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) और पुलिस प्रमुख ने घोषणा करी है कि 4 जुलाई से दुबई की सड़कों पर ट्रक की आवाजाही पर प्रतिबंध लागू किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, अल इत्तिहाद और शेख जायद रोड पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक 2.5 टन से अधिक वजन वाले ट्रकों पर प्रतिबंध लगाया गया है वहीं दुबई की अन्य सड़कों पर तीन चरण के समय सुबह 6:30 बजे से सुबह 8:30 बजे तक, दोपहर 1 से 3 बजे और शाम 5:30 से रात 8 बजे पर आंशिक प्रतिबंध लागू रहेगा।

इसी के साथ हवाई अड्डे और शिंदगहा सुरंगों, अल मकतूम और फ्लोटिंग पुलों के साथ-साथ बिजनेस बे क्रॉसिंग पर एक स्थायी प्रतिबंध लागू है। इससे पहले अबू धाबी ने यात्रा पर प्रतिबंध लगाया था और इस यात्रा प्रतिबंध के दौरान कोई भी अबू धाबी में प्रवेश नहीं कर सकता था। वहीं इस प्रतिबंध के दौरान अबू धाबी ने यहां पर लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए ताकि इस कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकें।

आपको बता दें इस कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के देशों में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और इस वजह से कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।