Placeholder canvas

भारत, पाकिस्तान से दुबई जाने वाले यात्रियों के लिए आयी खुशखबरी, अब नहीं दिखाना होगा वैक्सी’नेशन सर्टिफिकेट

हाल ही में UAE ने भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल सहित अन्य देशों में फंसे अपने निवासियों को देश में प्रवेश करने की अनुमति देना का फैसला किया था। वहीं इस बीच खबर है कि दुबई जाने वालों के लिए अब कोविड-19 टीका’करण प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है।

दरअसल अमीरात एयरलाइन ने बताया है कि अब भारत समेत छह अन्य देशों से दुबई जाने वाले यात्रियों को कोविड वै’क्सी’नेशन सर्टिफिकेट दिखाने की जरूरत नहीं है, हालांकि यह सुविधा केवल संयुक्त अरब अमीरात के नागरिकों के लिए ही उपलब्ध होगी। बाकी के यात्रियों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा।

जब यात्री ने किया अमीरात एयरलाइन से सवाल

UAE की Emirates एयरलाइन ने एक निवासी द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में नए अपडेट का हवाला देते हुए इस बात की पुष्टि करी, यात्री ने सवाल किया था कि क्या कोवि’शील्ड का टीका लगाने वाले निवासी दुबई लौट सकते हैं।

वहीं Emirates एयरलाइन ने जवाब देते हुए कहा है कि हाय आफताब। हमारे नवीनतम अपडेट के अनुसार, अब COVID-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है। आपको यहां https://t.co/EhmmHGxI6Z यात्रा आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। अधिक प्रश्नों के लिए बेझिझक हमें DM करें। धन्यवाद।

इसी के साथ अपनी वेबसाइट पर, Emirates एयरलाइन ने कहा कि वैध यूएई निवास वीजा वाले सभी यात्रियों को प्रतिबंधित देशों से दुबई की यात्रा करने की अनुमति है, वही उन्हें कुछ नियमों को पालन करना होगा।

भारत, पाकिस्तान से दुबई जाने वाले यात्रियों के लिए आयी खुशखबरी, अब नहीं दिखाना होगा वैक्सी'नेशन सर्टिफिकेट

  • दुबई वीजा धारकों को निवास और विदेश मामलों के सामान्य निदेशालय (जीडीआरएफए) के माध्यम से प्रवेश पूर्व अनुमोदन के लिए आवेदन करना होगा।
  • यात्रियों के पास निर्धारित उड़ान प्रस्थान के समय के बीच 48 घंटों के भीतर जारी एक वैध कोविड -19 परीक्षण प्रमाण पत्र होना चाहिए। और ये रिपोर्ट प्रमाणित प्रयोगशालाओं वाली होनी चाहिए जो मूल रिपोर्ट से जुड़ा क्यूआर कोड जारी करती हैं।
  • यात्रियों को अपनी उड़ान के प्रस्थान से चार घंटे पहले एक कोविड -19 पीसीआर रैपिड टेस्ट पूरा करना होगा। रैपिड एंटीजन टेस्ट स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • वहीं दुबई पहुंचने पर यात्रियों को एक कोविड-19 पीसीआर परीक्षण पूरा करना होगा।

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जो निवासी मौजूदा समय में किसी तीसरे देश में 14 दिनों के क्वारंटीन में हैं, वे दो हफ्ते की अवधि पूरी करने से पहले यूएई लौट सकते हैं।

ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी मुसाफिर डॉट कॉम के ग्रुप चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रहेश बाबू ने बताया कि इन देशों से आने वाले यात्री अगर यूएई के अधिकारियों द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करते हैं तो वे वापस लौट सकते हैं।