skip to content

UAE ने दी जानकारी, कोरोना के 2,081 नए मामले आए सामने, 4 लोगों की मौ’त और 1,842 लोग हुए ठीक

देश-विदेशों में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रह हैं, वहीं इस बीच यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने गुरुवार को नए कोविड-19 मामलों की जानकारी दी है। UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा है कि देश में कोरोनोवायरस के 2,081 नए मामले सामने आए हैं साथ ही 1,842 लोग इस कोरोना वायरस से ठीक हो गये हैं वहीं 4 लोगों की इस वायरस से मौ’त हो गयी है।

वहीं UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी है कि ये सभी नए मामले 203,232 अतिरिक्त परीक्षण करने से बाद सामने आए हैं। इसी के साथ यूएई में 22 अप्रैल तक कुल मामलों की संख्या 504,872 है, जबकि कुल ठीक होने वालों की संख्या 486,920 है और म’रने वालों की संख्या बढ़कर 1,565 हो गई।

UAE ने दी जानकारी, कोरोना के 2,081 नए मामले आए सामने, 4 लोगों की मौ'त और 1,842 लोग हुए ठीक

इसी के साथ इस कोरोना वायरस की वजह से यूएई, भारत और पाकिस्तान सहित 20 देशों की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर सऊदी अरब का प्रतिबंध 17 मई के बाद भी रहेगा। वहीं सऊदी दैनिक अरब न्यूज ने गुरुवार को देश के राष्ट्रीय वाहक सऊदिया के हवाले से यह घोषणा करी है कि सऊदिया एक सऊदी निवासी द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहा था, यह पूछ रहा था कि क्या यात्रा निलंबन जारी रहेगा।

वहीं भारत ने गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 300,000 से अधिक कोरोनोवायरस मामलों की रिपोर्ट करी गयी है। इस बीच, दो ऑस्ट्रेलियाई राज्यों ने कोविड -19 क्वारंटाइन होटलों में कर्मचारियों और मेहमानों से तुरंत परीक्षण करने और पूरी तरह से आत्म-पृथक होने का आग्रह किया, जिससे यात्रियों को अन्य निवासियों से वायरस के अनुबंध के तीन संदिग्ध मामलों में जांच शुरू की गई।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से अभी तक दुनियाभर के देशों 30 करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत ही चुकी है साथ ही 14 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।