skip to content

दुबई में कामगार प्रवासियों के लिए घूमेगी बस, रोज़ 1000 कामगारों की होगी जाँच, दुबई सरकार ने लागू किया

New Delhi: कोरोना वायरस इस समय पुरी दुनिया की इंसानियत के सामने एक बड़ी चुनौती तरह खड़ा है। चीन, इटली, स्पेन और अमेरिका जैसे विकसित देशों में की अर्थव्यस्था को हिलाने वाले इस वायरस से आज दुनिया का हर देश में डर रहा है। दुनिया के कुछ देशों ने इस वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए देश में लोगों के बीच तेजी से टेस्टिंग कर इस वायरस पर काफी हद तक अपनी पकड़ हासिल कर ली है।

अब दुनिया के अमीर देशों में शामिल UAE ने भी इसी तरीके को अपने यहां आजमा रहा हैं, जिसका उसे काफी अच्छा रिजल्ट मिल रहा है। इसलिए अब UAE के दुबई के स्वास्थ विभाग ने शहर में बड़े स्तर पर लोगों के कोरोना वायरस की टेस्टिंग शुरु करने की तैयारी में है। ये टेस्टिंग ज्यादातर दुबई की घनी आबादी वाले जगह पर करेगी। जहां सैकंड़ों प्रवासी लोग रहते है।

दुबई में कामगार प्रवासियों के लिए घूमेगी बस, रोज़ 1000 कामगारों की होगी जाँच, दुबई सरकार ने लागू किया

दुबई स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना वायरस की ये टेस्टिंग खासतौर पर कामगार प्रवासियों के बीच जाएगी। जिसके लिए जहां ये लोग रहते हैं वहां मेडिकल टेस्टिंग की टीम बस में भेजी जाएगी। जिसकी कैपेसिटी के आधार पर कम से कम हर दिन 1 हजार लोगों की कोरोना वायरस जांच की जएगी।

योजना के अनुसार, कामगारों के ड्यूटी पर जाने पहले ही कोविड-19 की टेस्टिंग टीम अपने टाइम पर पहुंच जाएगी और लोगों कि टेंस्टिंग काम शुरू करेंगी। इस काम के लिए दुबाई के क्राउन प्रिंस शेख अल नाहयान ने खास तौर पर इस पर जोर देते हुए राहत पैकेज का ऐलान किया।

दुबई में कामगार प्रवासियों के लिए घूमेगी बस, रोज़ 1000 कामगारों की होगी जाँच, दुबई सरकार ने लागू किया

इस राहत पैकेज में लेबर, कामगार और 50 साल के बड़ी उम्र वाले लोगों की फ्री में कोरोना वायरस की जांच की जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं शारीरिक रूप से दिव्यांग और आमीरात के तीन अन्य लोगों का फ्री में कोरोना वायरस टेस्ट होगा। बता दें कि UAE कोरोना से लड़ने के लिए हर दिन एक नया प्रयास कर रहा है। जो धीरे धीरे रंग भी ला रहा है, कोरोना से जंग के साथ साथ UAE अपनी अर्थव्यवस्था को भी संभालने की कोशिश कर रहा है।