Placeholder canvas

पूरे अरब अमीरात में जारी हुआ कोरोना केस का नया आकंड़ा, जानें कितने लोग हुए अब तक रिकवर

आज के समय में दुनिया के सभी देशों की सिर्फ एक ही परेशानी हैं जिसका नाम कोरोना वायरस है, जो कई कोशिशे करने के बाद भी पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है। हालांकि कुछ देशों ने इस वायरस से अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश में कामयाब रहे हैं, और वहीं कुछ देश कामयाबी की राह पर है। दुनिया की इन्ही देशों में एक UAE भी शामिल है।

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने सोमवार को कोरोना वायरस के 528 नए मामलों की घोषणा की है, इसके साथ ही मंत्रालय ने 424 कोरोना वायरस मरीजो के रिकवर होने के बारे में भी बताया है। इन सब के अलावा मंत्रालय ने कोरोना वायरस से हुई एक मौ’त के बारे में भी जानकारी दी।

पूरे अरब अमीरात में जारी हुआ कोरोना केस का नया आकंड़ा, जानें कितने लोग हुए अब तक रिकवर

मंत्रालय की तरफ से की गई आज की घोषणा के बाद से देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 52,068 तक पहुंच गई है। इसके साथ कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 40,721 पहुंच गई है। वहीं UAE में कोरोना वायरस की चपेट में आ कर म’रने लोगों की गिनती बढ़कर 324 हो गई है। देश में कोरोना के नए मामलों की पहचान करने के लिए पूरे देश में कुल 28,000 से ज्यादा टेस्ट किए गए है

UAE सरकार की ऑफिशियल प्रवक्ता डॉ. आमना अल दहक अल शम्सी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फेंस में कहा, “पिछले कुछ दिनों के अंदर देश में कोरोना वायरस के मामले थोड़े ज्यादा बढ़ गए है।कोरोना केस का इस तरह बढ़ना देश के लिए चिंता का विषय है। इसके साथ ही ये बढ़ती संख्या लोगों को बताए कोरोना सुरक्षा सावधानियों का पालन नहीं करने में कुछ लोगों की गई लापरवाही को दिखाता है।”