Placeholder canvas

कोविड-19 से पाबंदियां हटने के बाद पूरे 110 दिनों बाद खुला दुबई का गुरुद्वारा

New Delhi: UAE के सबसे अमीर शहर दुबई में स्थित गुरू नानक दरबार गुरुद्वारा 110 दिनों के बाद से फिर दोबारा खुल दिया गया है। यूनाइटेड अरब अमीरात में कोरोना वायरस महामारी की वजह से पूरे देश में मार्च के महीने से ही मंदीर और मस्जिद समेत कई धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब UAE में सभी धार्मिक स्थलों पर लगे इस बैन को हटा दिया गया है। हाल ही में आई गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार देश के सभी मस्जिदों और दुबई स्थित सभी हिंदू धार्मिक स्थालों को पिछले हफ्ते फिर दोबारा खोल दिय गया है।

हाल ही में दुबई में स्थित इस गुरूद्वारे के प्रेजिडेंट सुरेन्द्र सिंह कंधारी ने कहा कि शनिवार को दुबई के कम्यूनिटी डेवलेपमेंट अथॉरिटी की तरफ से मंजूदी दिए जाने के बाद गुरुद्वारा को फिर से खोल दिया गया है। इस गुरूद्वारे को कोरोना वायरस के सभी एहतियाती उपायों के साथ ये सुबह 9 बजे से लेकर 9:30 बजे तक खुलेगा, और शाम को 6 बजे से लेकर 6:30 बजे तक ऑफिशियल गाइडलाइंस के मुताबिक खुला रहेगा।

कोविड-19 से पाबंदियां हटने के बाद पूरे 110 दिनों बाद खुला दुबई का गुरुद्वारा

सुरेन्द्र सिंह कंधारी ने आगे कहा कि “इस मुश्किल समय में सभी गाइडलाइंस का पालन दो हफ्ते कर शनिवार से लेकर गुरुवार के बीच किया जाएगा। इसके बाद ऑफिसर्स आगे के लिए एक नया फैसला लेंगे। तब तक के लिए गुरूद्वारा शुक्रवार के बंद ही रहेगा।”

गुरुद्वारे के खुलने की टाइमिंग में केवल चलते हुए दर्शन करने की इजाजत दी गई है। बाकी धार्मिक स्थलों की तरह यहां भी 12 साल से कम उम्र के बच्चे और 60 साल से ज्यादा के उम्र बुढ़े लोगों को गुरुद्वारे में एंट्री करने की इजाजत नहीं है। हाल ही में गुल्फ न्यूज कने कंधारी के तरफ से बताया कि शनिवार की सुबह गुरुद्वारे में करीब 250 लोग दर्शन करने के लिए पहुंचे थे ।