Placeholder canvas

UAE में जारी हुए कोरोना के नए मामलें, जानिए नए केस, रिकवरी और मौ’तों के कुल आकंड़े

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने गुरुवार को देश की नई कोविद -19 रिपोर्ट को जारी कर दिया है। नए कोरोना रिपोर्ट की घोषणआ करते हुए मंत्रालय ने बताया की देश में कोरोना वायरस के 1, 321 नए मामले सामने आए है। मंत्रालय ने कहा कि देश में ये नए मामले नागरिक और निवासियों के बीच 1, 39, 909 की किए गए कोविद -19 नए टेस्ट के बाद सामने आए है।

इसके साथ ही UAE में अब तक कुल लगभग 18.9 मिलियन कोविड- 19 टेस्ट किए जा चुके है। वहीं कोरोना की च’पेट में आ कर 3 नए मरीजों की मौ’त हो गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस के 792 मरीज अच्छे इलाज के बाद से अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है।

बता दें कि इन मामलों के साथ देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1, 89, 866 हो गई है, जिसमें से अब तक कुल 1, 66, 541 मामलों की रिकवरी भी हो गई है। वहीं UAE में अब तक कोरोना की वजह से कुल 629 लोगों ने अपनी जा’न गवां’ई है।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फॉरम के अनुसार, UAE कोविद -19 महामारी के खिलाफ लड़ाई करने वाला सबसे अधिक रिजेलियन्ट देशों में से एक है। ऐसा इस लिए हैं क्योंकि UAE के पास मजबूत राजनीतिक स्थिरता, पावरफुल फाइनेंशल सिस्टम SME का समर्थन और इंफॉर्मेंशन एंड कम्यूनेशन टैक्नोलॉजी यानी ICT है, और ये सभी बाते अपने आप में एक हाय रेट रखने का दावा करती है। यूएई में डॉक्टरों ने कहा है कि नोवल कोरोना वायरस बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए आक्रामक एहतियाती उपायों ने इन्फ्लूएंजा और अन्य श्वसन रोगों को कम किया है जो पहले के वर्षो के मुकाबले इस समय में वृद्धि काफी बढ़ गए हैं।