Placeholder canvas

कुवैत में कोरोना के 221 नए मामले आए सामने , जाने नई रिकवरी और मौ’त की संख्या

New Delhi: हर रोज की तरह आज भी कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने देश की नए कोरोना वायरस रिपोर्ट जारी की है। गुरूवार 17 दिसंबर 2020 की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट करते हुए कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 221 नए मामले सामने आए है। इन नए मामलों के साथ देश में अब कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ा कर कुल 1, 47, 192 हो गए है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर कुवैत में कोरोना वायरस के 204 मरीज रिकवर हो गए हैं। इन नई रिकवरी के साथ ही देश में अब कुल कोरोना रिकवरी संख्या बढ़ कर 1, 43, 113 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया कि आज देश में कोरोना वायरस की वजह से एक भी नई मौ’त नहीं हुई। लेकिन अब तक कुवैत में कोरोना की वजह से कुल 913 लोगों ने अपनी जान गवां दी है।

कुवैत में कोरोना के 221 नए मामले आए सामने , जाने नई रिकवरी और मौ'त की संख्या

कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता, डॉ. अब्दुल्ला अल सनद ने कुवैत समाचार एजेंसी KUNA से कहा कि गहन देखभाल विभागों में चिकित्सा देखभाल प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या 54 तक पहुंच गई है। वहीं इस समय कुवैत के अस्पतालों में कोरोना के 3, 166 मरीजों को आवश्यक चिकित्सा देखभाल प्रदान किया जा रहा हैं। डॉ. अब्दुल्ला अल सनद ने ये भी कहा कि पिछले 24 घंटों के अंदर कुवैंत में नागरिको और निवासियों के बीच 5, 804 नए कोरोना वायरस टेस्ट किए गए है। इसके साथ ही कुवैत में अब तक कुल 1, 202, 724 कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके है।

बता दें कि कुवैत ने हाल ही में रेजीडेंसी वीजा के ऑनलाइन रिन्यूअल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि हाल ही में कुवैत के सर्विस सेंटर्स के सामान्य प्रशासन ने ऐलान किया है कि देश के घरेलू कामगारों से जुड़े आर्टिकल 20 के तहत रेजिडेंसी परमिट और नॉर्मल कंडिशन वाले लोगों के वीजा को रिन्यूवल किया जाएगा।