Placeholder canvas

यूएई में कोरोना केस की नई रिपोर्ट जारी, 532 नए मामलों के साथ दो मरीजों की मौ’त

कोरोना वायरस समय के साथ लगातार और फैलता जा रहा है। दुनिया भर के सभी देशों में अपना आंतक फैलाने वाले इस वायरस ने सभी लोगों के दिलों में अपने एक डर सा बना दिया है। वहीं दुनिया भर के देश इसी कोशिश में लगे हुए हैं कि किसी तरह से अपने देश इस वायरस का नामों निशान मिटा दे। अपने इस काम में कुछ देश सफल हुए है, और वहीं कुछ देश इस वायरस के नामों निशान मिटाने के बेहद करीब है।

इन्हीं देशों में एक UAE भी शामिल है।  UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने मंगलवार को कोरोना वायरस के 532 नए मामलों की घोषणा की है। इसके साथ ही मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस से ठीक हुए 993 मरीजों की घोषणा की है। इन सब के साथ मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस की से दो और नई मौ’तें हुई है।

यूएई में कोरोना केस की नई रिपोर्ट जारी, 532 नए मामलों के साथ दो मरीजों की मौ'त

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश भर में 44,000 से नए कोविद -19 टेस्ट किए गए हैं। जिसके बाद ही कोरोना के नए केस का पता चला है। हर एक लाख कोरोना वायरस टेस्ट में UAE दुनिया भर के देशों में सबसे ऊपर है। अगले 60 दिनों में दो मिलियन टेस्ट पूरे हो जाएगें। जिसका मतलब है कि एवरेज 33.33 % रोज का है। इस स्पीड के साथ देश में अगस्त के अंतिम तक 6 मिलियन कोरोना टेस्ट पूरे हो जाएगे।

देश अगले दो महीनों में दो मिलियन कोविद -19 टेस्ट करने की योजना बनाई जा रही है। कोरोना वायरस टेस्ट सर्विस और सरकारी क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों को टारगेट किया जाएगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट और टैक्सी ड्राइवरों को कवर करेंगे, होटल और मॉल में काम करने वाले मजदूरों के साथ ही साथ सरकारी कर्मचारियों को भी इस कोरोना टेस्ट टारगेट में शामिल किया गया है।

एक टॉप ऑफिसर ने बीते दिन कहा था जहां पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों की दैनिक संख्या बढ़ी रही है, वहीं संयुक्त अरब अमीरात की रिकवरी रेट 78% से ऊपर बनी हुई है, वहीं रिकवरी का ग्लोबल एवरेज 57% से कम है।