Placeholder canvas

कुवैत में यात्रा प्रतिबंधों के ढील देने पर आज चर्चा कर सकती है कोरोना इ’मरजें’सी कमेटी

कुवैत से एक बड़ी खबर समाने आई है खबर है कि देश में महामारी की स्थिति से संबंधित नवीनतम घटनाओं पर चर्चा करने के लिए मंत्रिस्तरीय कोरोना आपातकालीन समिति रविवार, 25 जुलाई को एक बैठक करेगी और इस बात की जानकारी अल क़बस दैनिक ने दी है।

अल क़बस दैनिक से मिली जानकरी के अनुसार, मंत्रिस्तरीय कोरोना आपातकालीन समिति बैठक में प्रवेश के साथ-साथ यात्रा प्रतिबंधों को कम करने की सिफारिशों की समीक्षा करेगी।

कुवैत में यात्रा प्रतिबंधों के ढील देने पर आज चर्चा कर सकती है कोरोना इ'मरजें'सी कमेटी

वहीं जानकार सूत्रों ने दैनिक को बताया कि समिति 1 अगस्त से देश में काम के घंटे बढ़ाने और देश में आगमन की आवाजाही में अपेक्षित वृद्धि की भी चर्चा करेगी। वहीं गैर-कुवैतियों को प्रवेश की अनुमति देने के कैबिनेट के फैसले के’ कार्यान्वयन से संबंधित सिफारिशें करेगी।

मालूम हो कि इस वक्त बड़ी तदाद में प्रवासी और कामगार फंसे हुए हैं। वे कोरोना वायरस की वजह से लगे फ्लाइट प्रतिबंध की वजह से वापस अपने काम पर लौट नहीं पा रहे हैं,  हालांकि इस बात की उम्मीद की जा रही है कि जैसे जैसे कोरोना की स्थिती में सुधार होगा। एक बार फिर कोरोना प्रतिबंध में ढीलवाई मिलेगी और वापस फ्लाइट की शुरू आत की जा सकेगी।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के देशों में अभी तक 19 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 40 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।