Placeholder canvas

UAE में हिजरी के नए साल की संभावित तारीख आयी सामने, कामगारों को मिलेगी लंबी छुट्टी!

दुबई संग पूरे अरब अमीरात में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को अगस्त में लंबी छुट्टी मिलेगी और ये छुट्टी इस्लामिक नव वर्ष की पूर्व संध्या के मौके पर दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार, अगस्त में ग्रेगोरियन नव वर्ष, जो सौलर सिस्टम पर आधारित है। वहीं इसके विपरीत इस्लामी नव वर्ष चंद्र प्रणाली पर आधारित है। मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है।  इस्लामिक अफेयर्स एंड चैरिटेबल एक्टिविटीज डिपार्टमेंट के अनुसार, इस्लामिक न्यू ईयर मंगलवार, 10 अगस्त, 2021 को होने की उम्मीद है। लेकिन अगर Zul Hijjah का मौजूदा महीना 29 दिनों तक चलता है, तो इस्लामिक न्यू ईयर की छुट्टी सोमवार, 9 अगस्त को मनाई जाएगी, हालांकि तिथि पूरी तरह से चांद के अधीन है।

UAE में हिजरी के नए साल की संभावित तारीख आयी सामने, कामगारों को मिलेगी लंबी छुट्टी!

इसी के साथ 2021 की शुरुआत में, यह उम्मीद की गई थी कि इस्लामिक नव वर्ष गुरुवार, 12 अगस्त से शुरू होगा, इस प्रकार यूएई के निवासियों को तीन दिन का सप्ताहांत मिलेगा। वहीं अगस्त के बाद अगली सार्वजनिक छुट्टियां नवंबर में शहीद दिवस और दिसंबर 2021 में यूएई राष्ट्रीय दिवस पर पड़ेगी।

गौरतलब है कि हिजरी की शुरुआत दूसरे खलीफा हजरत उमर फारुख रजि. के दौर में हुई। हजरत अली रजि. की राय से ये तय हुआ था। इस्लाम धर्म के आखरी प्रवर्तक हजरत मोहम्मद के पवित्र शहर मक्का से मदीना जाने के समय से हिजरी सन को इस्लामी वर्ष का आरंभ माना गया।

इसी तरह हजरत अली रजि. और हजरत उस्मान गनी रजि. के सुझाव पर ही खलिफा हजरत उमर रजि.ने मोहर्रम को हिजरी सन का पहला माह तय कर दिया, तभी से विश्वभर के मुस्लिम मोहर्रम को इस्लामी नव वर्ष की शुरुआत मानते हैं।