Placeholder canvas

कोरोना : शारजाह पुलिस के प्रमुख ने बताया आखिर क्यों शहर में सख्त लॅाकडाउन करने की आवश्यकता नहीं

New Delhi: इस समय दुनिया के कई देशों ने कोरोना वायरस के कहर के कारण अपने यहां हर एरिया में लॉकडाउन लगा दिया है। ऐसे में वहां की पुलिस लोगों से इस लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन करवा रही हैं, लेकिन हाल ही में UAE से एक खबर सामने आई है, जहां सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा रखा है।

वहीं इस बीच UAE के शारजाह शहर के किसी भी एरिया में पुलिस लोगों से लॉकडाउन के नियम का पालन नहीं करवा रही है। जाहिर हैं कि आप सभी के दिमाग में सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर पुलिस ऐसा क्यों कर रही हैं। तो बता दें कि हाल ही में इस सवाल का जवाब पुलिस के चीफ ने सोशल मीडिया पर दिया है।

कोरोना : शारजाह पुलिस के प्रमुख ने बताया आखिर क्यों शहर में सख्त लॅाकडाउन करने की आवश्यकता नहीं

शारजाह पुलिस के कमांडर -इन -चीफ मेजर जनरल Saif Zari Al Shamsi ने कहा कि अधिकारियों को अमीरात के इस शहर में अब तक किसी भी बड़े संक्रमण का पता नहीं चला है। ऐसे में फिलहाल शहर के किसी भी एरिया पर सख्त प्रतिबंधी लगाने की आवश्यकता नहीं है।” इसके आगे उन्होंने कहा कि शारजाह के अंदर किसी भी स्थान पर बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस का प्रसार नहीं हुआ था। इस लिए यहां पर किसी भी तरह का कोई भी लॉकडाउन पालन करवाने का पुलिस का इरादा नहीं है।”

कोरोना : शारजाह पुलिस के प्रमुख ने बताया आखिर क्यों शहर में सख्त लॅाकडाउन करने की आवश्यकता नहीं

वहीं बात करें UAE में कोरोना वायरस के केस अपडेट की तो हाल ही में UAE की स्वस्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने सोमवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कोरोना वायरस संक्रमण के 462 नए मामलों की घोषणा की। इन नए केस के साथ ही देश में कोरोना केस के कुल मामले 15,192 हो गई है। इसके साथ ही ने मंत्रलय ने बताया कि कोरोना वायरस से देश में 9 नई मौ’तें हुई है। जिसके बाद देश में कोरोना से म’रने वाले लोगों कि कुल संख्या 146 हो गई है। वहीं देश में कुल मिलाकर 3153 कोरोना मरीज अच्छे इलाज और देखभाल के बाद पूरी तरह से ठीक हो गए है।