Placeholder canvas

कुवैत में कोरोना ने मचाया कहर, सामने आए 1300 से अधिक नए मामले, जाने रिकवरी और मौ’त की संख्या

कुवैत देश का स्वास्थ्य मंत्रालय भी लगातार हर रोज देश की कोरोना रिपोर्ट को अपडेट कर रहे है। हाल ही में सोमवार को भी कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश की नई कोरोना रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया है कि देश में 1,318 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए है।

जिनकी गितनी बढ़ कर अब कुल 1,99,428 हो गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश मों कोरोना वायरस की वजह से 7 नए मरीजों की मौत हुई है। इन नई मौ’तों के साथ ही अब कुवैत में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़ कर 1,120 तक पहुंच गई है।

कुवैत में कोरोना ने मचाया कहर, सामने आए 1300 से अधिक नए मामले, जाने रिकवरी और मौ'त की संख्या

इन सब के साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया है कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर 956 कोरोना वायरस मरीज अच्छे इलाज के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है। इन रिकवरी के साथ ही अब कुवैत में कोरोना वायरस से रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,86,187 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ये घोषणा देश के कमर्शियल वर्कर्स के वैक्सीनेशन को लेकर हुई है, जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कर्फ्यू के बाद इन वर्कर्स के बीच वैक्सीनेशन में तेज़ी लाई जाएगी। ऐसा इस लिए किया जा रहा हैं कि क्यूंकि देश में ये कामगार नागरिकों और प्रवासियों से काफी हद तक कनेक्टेड रहते हैं, अगर इन लोगों को ही कोरोना के वैक्सीन टीके नहीं लगाये जाएगें।

इसी कर्फ्यू के बीच नागरिकों को कुछ इमरजेंसी कंडिशन में कर्फ्यू से छुट दिए जाने की घोषणा की गई है। जैसे इमरजेंसी केस (जरूरी मरीज), डॉक्टर के यहां जाना, रक्त दान करना, Covid -19 स्बैव टेस्ट के लिए जाना , Covid 19 की वैक्सीन का टीका लगवाना इन इमरजेंसी कंडिशन में कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर जाने के लिए छुट की जा सकती है।