Placeholder canvas

कुवैत: कर्फ्यू के पहले दिन ही नियम तोड़ने पर 21 लोगों को किया गया गिरफ्तार!

कुवैत से हाल ही में कर्फ्यू के दौरान एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि कुवैत के इंटरनल मिनिस्ट्री ने हाल ही में ये जानकारी दी है, मिनिस्ट्री ने बताया है कि कल यानी रविवार से जारी किए गए कर्फ्यू के दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए होम क्वारंटाइन के नियम को तोड़ने वाले 21 उल्लंघनकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, कर्फ्यू नियम को तोड़ने वाले 21 लोगों में 15 कुवैती नागरिक थे और बाकी के बचे हुए 6 लोग दूसरे नैशनलिटी के लोग थे। इसके अलावा कैबिनेट ऑफ मिनिस्ट्री ने आज अपनी विकेंड मिटिंग में, रेस्तरां को कर्फ्यू घंटों के दौरान चलाने की भी इजाजत दे दी है।

कुवैत: कर्फ्यू के पहले दिन ही नियम तोड़ने पर 21 लोगों को किया गया गिरफ्तार!

इस मामले से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया है कि रेस्तरां बिजनेस केवल डिलीवरी ऑर्डर लेने और देने तक लिमिटेड रहेगा। इस कर्फ्यू के दौरान कुवैत में रेस्तरां, फार्मेसियों को अपने ग्राहक की ज़रूरतों को पूरा करने की इजाजत दी जाएगी और वो लोग अपने कस्टमर्स के लिए होम डिलीवरी कर सकेंगे। कर्फ्यू के दौरान ये सभी जिम और स्वास्थ्य क्लबों और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों शाम 5 बजे से रविवार सुबह 5 बजे तक पूरे महीने के लिए बंद रहेगी।

हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एक बहुत बड़ी घोषणा की गई है, बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ये घोषणा देश के कमर्शियल वर्कर्स के वैक्सीनेशन को लेकर हुई है, जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कर्फ्यू के बाद इन वर्कर्स के बीच वैक्सीनेशन में तेज़ी लाई जाएगी। ऐसा इस लिए किया जा रहा हैं कि क्यूंकि देश में ये कामगार नागरिकों और प्रवासियों से काफी हद तक कनेक्टेड रहते हैं, अगर इन लोगों को ही कोरोना के वैक्सीन टीके नहीं लगाये जाएगें, तो कुवैत में कोरोना के नए मामलों की संख्या पहले से ज्यादा सामने आएंगे, और देश में कोरोना के फैलने के आसार भी ज्यादा हो जाएगे।