Placeholder canvas

यूएई में नहीं थम रहा कोरोना से मौ’तों का सिलसिला, आज भी हुई 5 मौ’तें

हर रोज की तरह आज (31 अक्टूबर) भी UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है। रिपोर्ट को अपडेट करते हुए मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 1,121 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,295 लोगों की अच्छे इलाज के बाद अब पूरी तरह से रिकवरी हो गई है। इन सब के साथ मंत्रालय ने ये भी बताया देश में कोरोना वायरस की वजह से 5 और लोगों की मौ’त हुईं है।

आज की रिपोर्ट में सामने आए कोरोना वायरस के नए मामलों के साथ अब देश में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 1,32,629 तक पहुंच गई है। जिसमें से 1,28,902 कोरोना वायरस मरीज अच्छे इलाज के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है।

वहीं देश में अब तक कोरोना वायरस की वजह से कुल 495 लोगों ने अपनी जा’न ग’वां दी है। फिलहाल के समय में UAE के अंदर कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 3,232 हो गई है। मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में नए कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने के लिए देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 1,43,991 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए, जिसके बाद अब देश में कुल कोरोना टेस्टिंग की संख्या 13.04 मिलियन से अधिक पहुंच चुकी हैं।

गौरतलब है कि यूएई, भारत समेत दुनिया के ज्यादातर देश इस वक्त कोरोना के कहर से जूझ रहे हैं। इसीलिए आम लोगों के स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से बचाने के लिए तमाम नियम बनाए गए हैं। इसमें यातायात से लेकर मास्क पहनना और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना शामिल है।