Placeholder canvas

भारत में आज से शुरू हुई सी-प्लेन की शुरुआत, जानिए कितना है किराया और कैसे मिलेगा टिकट

भारत में टूरिज्म का ध्यान रखते हुए काफी लंबे समय से सी- प्लेन सर्विस के शुरूआत होने का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो गया है। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में सी- प्लेन सर्विस की शुरूआत कर दी है। भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत इस समय सी प्लेन की सर्विस भारत की घरेलू एयरलाइंस कंपनी स्पाइस जेट की तरफ से जा रही है।

एविएशन कंपनी स्पाइस जेट ने इस सी – प्लेन फ्लाइट की टिकट के किराए का भी ऐलान कर दिया है। इस सी प्लेन सर्विस के अंतर्गत अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी यानी केवडिया के बीच में अपनी उड़ान भरेगी। एयरलाइंस स्पाइस जेट की सी प्लेन फ्लाइट सबसे ज्यादा इसी रूट पर हर रोज कम से कम 2 फ्लाइटों का संचालन करेंगी।

भारत में आज से शुरू हुई सी-प्लेन की शुरुआत, जानिए कितना है किराया और कैसे मिलेगा टिकट

भारत सरकार की इस उड़ान योजना के अनुसार इस सी – प्लेन में यात्रा करने के लिए वनवे किराया 1, 500 रूपए देना होगा। इस सी- प्लेन फ्लाइट ज्यादा से ज्यादा में 15 लोगों के बैठने की ही जगह है। वहीं एविएशन कंपनी स्पाइस जेट ने अपनी उड़ान योजना के अंतर्गत पूरे देश भर में 18 रूट सुरक्षित कर लिया गया है।

अगर किसी व्यक्ति तो भारत में शुरू हुए इस सी- प्लेन मे बैठ कर सफर का मचा लेना है तो को व्यक्ति अपने सी-प्लेन फ्लाइट की टिकट की बुकिंग करने के लिए एयरलाइंस की ऑफिशियल वेबसाइट (www.spiceshuttle.com) पर जाकर विजिट कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सी- प्लेन फ्लाइट की बुकिंग 30 अक्टूबर से ही शुरू की जा चुकी है।

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। इस दौरे के दूसरे दिन प्रधान मंत्री मोदी आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पहुंचे, इसके साथ ही उन्होंने आज सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के मौके पर उन्हें पुष्पांजली अर्पित की। इतना ही नहीं प्रधान मंत्री मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में भी शामिल हुए, इन सब के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रोबेशनरी IAS ऑफिसर्स को भी संबोधित किया है।