Placeholder canvas

कुवैत में एक दिन में कोरोना से ठीक हुए 1, 367 मरीज, जानें आज कितने सामने आए नए केस

कुवैत देश का स्वास्थ्य मंत्रालय भी लगातार हर रोज देश की कोरोना रिपोर्ट को अपडेट कर रहे है। हाल ही में को भी कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश की नई कोरोना रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया है कि देश में 1477 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए है।

जिनकी गिनती बढ़ कर अब कुल 244,325 हो गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस की वजह से 10 नए मरीजों की मौ’त हुई है। इन नई मौ’तों के साथ ही अब कुवैत में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़ कर 1,393 तक पहुंच गई है।

कुवैत में एक दिन में कोरोना से ठीक हुए 1, 367 मरीज, जानें आज कितने सामने आए नए केस

इन सब के साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया है कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर 1,367 कोरोना वायरस मरीज अच्छे इलाज के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है। इन रिकवरी के साथ ही अब कुवैत में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 228,627 हो गई है।

वहीं खबर है कि कुवैत में कर्फ्यू जल्द ही हट सकता है और इस बात की जानकारी अरबी दैनिक अल राय ने दी है।

कुवैत में एक दिन में कोरोना से ठीक हुए 1, 367 मरीज, जानें आज कितने सामने आए नए केस

अरबी दैनिक अल राय की एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्वसनीय स्वास्थ्य स्रोतों के हवाले से बताया गया है कि स्वास्थ्य संकेतकों ने कोरोनावायरस के प्रसार की रोकथाम में एक महत्वपूर्ण सुधार दिखाया है। जो ये दर्शाता है कि वर्तमान लहर का शिखर पहुंच गया है और वक्र नीचे की ओर जा रहा है। वहीं इस सकारात्मक समाचार का श्रेय वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए सख्त उपायों को जाता है और परिणामों से संकेत मिलता है कि यदि संक्रमण फैलता है तो कुल कर्फ्यू लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।