skip to content

UAE में आज जारी हुआ कोविड-19 के ताजा आंकड़े, जानें कितने सामने आए नए केस और कितने लोग हुए ठीक

चीन से फैले कोरोना वायरस के मामले दुनियाभर के देशों में बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं इस बीच UAE में भी कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हुआ है।

दरअसल, गुरुवार (22 अक्टूबर) को यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने कोरोना वायरस के मामलों की जानकारी दी है। वहीं यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, UAE में कोविड-19 के 1,578 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ 1,550 लोग इस वायरस से ठीक हो गये हैं और दो लोगों की मौ’त हो गयी है।

इसी के साथ यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी है कि ये सभी नये मामले 114,483 नए कोविड -19 टेस्ट करने के बाद सामने आए हैं। अभी तक UAE में  कुल 12.1 मिलियन से अधिक टेस्ट किया जा चुके हैं।

UAE में आज जारी हुआ कोविड-19 के ताजा आंकड़े, जानें कितने सामने आए नए केस और कितने लोग हुए ठीक

वहीं इस कोरोना वायरस को लेकर एक अधिकारी ने कहा है कि इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए, अनियमित प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जा रही है साथ ही रास अल खैमाह नगर पालिका ने कोविड -19 से संबंधित प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के लिए पिछले तीन महीनों के दौरान कई बेकरियों और भोजनालयों को बंद कर दिया है।

इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग के निदेशक, शाइमा अल तुनैजी ने ये भी बताया कि जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीनों में 833 निरीक्षण अभियान किए गए। उन्होंने ये भी कहा कि, “निरीक्षण सार्वजनिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने, उल्लंघनों पर अंकुश लगाने और कोविड-19 निवारक उपायों को लागू करने के लिए शुरू किया है और उस दौरान उन्होंने नगर निगम के निरीक्षकों ने 82 पारंपरिक रसोई, 568 रेस्तरां और 184 बेकरी का दौरा किया।

आपको बता दें, इस कोरोनावायरस से अभी तक 11 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 3 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।