skip to content

अभी-अभी: UAE में जारी हुए कोविड-19 के ताजा आकंड़े, जानिए कितने नए केस आए सामने और कितने लोग हुए ठीक

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने हर रोज की तरह शनिवार ( 3 अप्रैल) के दिन भी देश की नई कोरोना रिपोर्ट को अपडेट किया है। जिसे अपडेट करते हुए मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 2,084 नए मामले दर्ज किए गए है।

मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में इन नए मामलों के साथ कोरोना के 2,210 नए मरीज भी रिकवरी हुए है। वहीं कोरोना वायरस की वजह से हुई 2 मौ’तो के बारे में भी मंत्रालय ने जानकारी दी है।

अभी-अभी: UAE में जारी हुए कोविड-19 के ताजा आकंड़े, जानिए कितने नए केस आए सामने और कितने लोग हुए ठीक

बता दें कि 3 अप्रैल 2021 तक UAE में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 4,68,023 हो गई है, जिसमें से अब तक कुल 452,321 कोरोना मरीज अच्छे इलाज के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है।

वहीं अब तक UAE में कोरोना वायरस की वजह से कुल 1,504 लोगों ने अपनी जा’न गंवा दी है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में कोरोना के नए मामलों पता लगाने के लिए नागरिको और निवासियों के बीच कुल 252,243 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है। इसके साथ ही देश में कुल 38.3 मिलियन कोरोना टेस्ट किए जा चुके है।