Placeholder canvas

UAE में कोरोनावायरस: दो परिवार के 30 लोग कोरोना से संक्रमित, दो महीने का शिशु और बुजुर्ग भी शामिल

New Delhi: दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले आग की तेजी से बढ़ रही है। वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन लागू किया गया है, जिसके सरकार लगातार लोगों कि टेस्टिंग कर रही है। दुनिया के इन्ही कुछ खास देशों में से एक UAE है।

हाल ही में UAE की स्वस्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के 546 नए मामलों की घोषणा की है। लेकिन इस इससे जुड़ी एक ऐसी बात सामने आई है, जिसके बारे में जानने के बाद आप एतिहात की कीमत जान जाएगे।

UAE में कोरोनावायरस: दो परिवार के 30 लोग कोरोना से संक्रमित, दो महीने का शिशु और बुजुर्ग भी शामिल

बुधवार को अबू धाबी में आयोजित रेगुलर वर्चुअल प्रेस ब्रीफिंग के दौरान UAE सरकार की ऑफिशियल प्रवक्ता Dr Amna Al Dahak Al Shamsi  ने बताया कि UAE में 25,550 से ज्यादा कोविड-19 टेस्ट किए जाने के बाद कोरोना वायरस के 546 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 15,738 हो जाती है।

Dr Amna Al Dahak Al Shamsi के अनुसार खलीज टाइम्स के हवाले से बताया गया कि  कोविड -19 से संक्रमित नए मामलों में से 30 लोग ऐसी दो फैमिली के हैं, जिन्होंने कोरोना वायरस से बचने के लिए बताए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ा और एक साथ समारोहों की मेजबानी करते हुए दोनों परिवार को इकट्ठा किया, जिसकी वजह से परिवार में कोरोना फैल गया।इन संक्रमित मामलों में एक दो महीने का नवजात शिशु और कई बुजुर्ग लोग शामिल हैं।

 

जानकारी के लिए आपको बता दें, यूएई में अब तक कोरोना वायरस से 11 नई मौ’तों के साथ अब तक म’रने वाली की कुल संख्या 157 हो गई है। ऑफिर्सस ने बताया कि ये 11 लोग कोरोना से पहले ही बीमार थे उन पुरानी बीमारियों से जुड़ी तकलीफो के कारण ये लोग कोरोना की परेशानियों को सहन नहीं कर पाए और दुनिया छोड़ चले गए । अल शम्सी ने बताया कि बुधवार को कुल 206 कोरोना वायरस के मरीज अच्छे इलाज और सही देखभाल के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है। इसी के साथ देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों आंकड़ा 3,359 हो गया है।